चरखी दादरी : अग्रवाल भवन सोसायटी (रजि0) शहर चरखी दादरी के वर्ष 2022-2025 गर्वंनिंग बॉडी के लिए त्रिवार्षिक चुनाव महाराजा अग्रसेन की अनुकम्पा से निर्विरोध सम्पन्न हुआ। बतौर चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. एस.के. जैन मौजूद रहे।
चुनाव अधिकारी बलराम गुप्ता ने बताया कि निर्धारित चुनाव प्रक्रिया अनुसार 23 व 24 फरवरी को नामांकन पत्र दाखिल किए गए। 6 पदों पर कुल 6 नामांकन पत्र ही आए। गुप्ता ने बताया कि गत 25 फरवरी को नामांकन पत्रों की जांच पड़ताल में सभी नामांकन सही पाए गए थे । मतदान के लिए 6 मार्च का समय निश्चित किया गया था।
उन्होंने बताया कि सभी पदों पर एक-एक उम्मीदवार होने के कारण प्रधान पद के लिए अशोक गोयल, वरिष्ठ उप-प्रधान दीपक बागला, कनिष्ठ उप-प्रधान संजय गुप्ता, महासचिव राजेश गुप्ता, सचिव सुनील कुमार व कोषाध्यक्ष मितेश गोयल को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया।
नव निर्वाचित प्रधान अशोक गोयल ने कहा कि ” मैं समस्त टीम को साथ लेकर संस्था व समाज हित में कार्य करूंगा। समाज ने मुझ पर जो विश्वास जताकर प्रधान पद के लिए चुना है उस पर खरा उतरने के लिए प्रयासरत रहूंगा तथा समाज हित में कार्य करना ही मेरी प्राथमिकता रहेगी। ”
उन्होंने समस्त टीम के निर्वाचन पर संस्था के सभी सदस्यों व समाज का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।
इस अवसर पर निवर्तमान प्रधान पवन गुप्ता, चुनाव अधिकारी बलराम गुप्ता व चुनाव पर्यवेक्षक डॉ. एम.के. जैन ने सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई व शुभकामनाएं दी।