Font Size
- गुरुग्राम 24 फरवरी। पशुपालन एवं डेयरी विभाग और हरियाणा पशुधन विकास बोर्ड द्वारा 38वीं राज्य पशुधन प्रदर्शनी का आयोजन 25 से 27 फरवरी तक हुडा ग्राउंड, सेक्टर 13 के सामने, नजदीक भगत सिंह चौक, जिला भिवानी में किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में गाय, भैस, भेड़, बकरी, ऊँट, अश्व् व शूकर जातीय पशुओं की 53 श्रेणियों के उत्तम नस्ल के पशुओं को सरकार द्वारा नकद ईनाम दिया जाएगा, जिसमें प्रत्येक श्रेणी में प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार आवंटित किए जाएंगे।
डीसी निशांत कुमार यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदर्शनी में नस्ल चैंपियन श्रेणी में मुर्राह्, हरियाणा साहीवाल, और एगज्योटिक् नस्ल के प्रत्येक नर व मादा को 2.5 लाख व 1.5 लाख रुपए का नकद ईनाम दिया जाएगा। इस तरह पशुधन प्रदर्शनी में राज्य सरकार द्वारा उत्तम पशु रखने वाले पशुपालकों को 37 लाख 31 हजार 800 रुपए की नकद राशि का वितरण किया जाएगा। मेले में पशुपालकों के लिए मुख्य आकर्षण में पशु रैंप वॉक शो, ऊँट व घोड़ों के करतब, पशुपालन, कृषि व बागवानी से संबंधित नवीनतम तकनीक की जानकारी के लिए सेमीनार का आयोजन और रोजाना लकी ड्रॉ में एक ट्रैक्टर, एक बुलेट मोटर साईकल, एक स्कूटी( सिर्फ महिलाओं के लिए) व एक मिल्किंग मशीन बांटी जाएगी।
पशुपालकों को मेले में अपने पशुओं को लाने के लिए वाहन-किराया सरकार प्रदान करेगी। इसके साथ सभी किसान भाईयों के लिए मेले में आवागमन के लिए नि:शुल्क बसों की व्यवस्था है और रास्ते के लिए चाय- नाश्ता का इंतजाम भी है। इस आयोजन में आप सभी किसान/ पशुपालक व नागरिक गण सादर आमंत्रित हैं।