– 18 फरवरी तक ‘ गो डिजिटल गो सिक्योर ‘ थीम पर मनाया जाएगा साक्षरता सप्ताह
गुरुग्राम, 15 फरवरी।अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता सप्ताह 2022 का शुभारंभ किया। इस वर्ष ‘गो डिजिटल गो सिक्योर’ थीम के तहत मनाए जा रहे इस साक्षरता सप्ताह में बैंकों द्वारा खाताधारकों को सुरक्षित डिजिटल लेनदेन के प्रति जागरूक किया जाएगा।
श्री मीणा ने वित्तीय साक्षरता सप्ताह के पोस्टर अनावरण उपरान्त जिला के बैंक खाताधारकों के नाम अपने संदेश में कहा कि बदलते समय के साथ हमें अपने बैंकिंग लेनदेन की प्रक्रिया में भी बदलाव करना होगा। हमें बैंकिंग सेवाओं में पुराने तरीकों से लेनदेन करने वाली लंबी प्रक्रिया को छोड़कर डिजिटल लेनदेन को अपनाना चाहिए। उन्होंने डिजिटल लेनदेन के फायदे बताते हुए कहा कि डिजिटल लेनदेन की प्रक्रिया अपनाने के बाद आपको प्लास्टिक कार्ड, बैंक या एटीएम की लाइन में लगने की जरूरत नहीं है।
खासतौर पर जब आप सफर में हों तो खर्च करने का यह सुरक्षित विकल्प है। अगर आप इमरजेंसी में हों जैसे हॉस्पिटल वगैरह, तो यह काफी मददगार साबित हो सकता है। श्री मीणा ने कहा कि लोगों द्वारा डिजिटल लेनदेन अपनाने के साथ साइबर ठगी के मामलों में भी बढ़ोतरी हुई है। ऐसे में हमें कुछ विशेष सावधानियां भी बरतनी चाहिए। जैसे कि हम अपना ओटीपी, पिन और अन्य वित्तीय जानकारी किसी के साथ साझा ना करे। वहीं साथ ही अपनी डिजिटल बैंकिंग डिटेल्स को अपनी पर्स या जेब में किसी फिजिकल फॉर्म में नहीं रखें।
वित्तीय साक्षरता सप्ताह की विस्तृत जानकारी देते हुए अग्रणी जिला प्रबंधक प्रहलाद राय गोदारा ने बताया भारतीय रिजर्व बैंक निर्देशानुसार इस वर्ष इस सप्ताह को ‘गो डिजिटल गो सिक्योर’ थीम पर मनाया जा रहा है। जिसमें बैंकों में आने वाले सभी ग्राहकों को डिजिटल लेनदेन को बढ़ावा देने व लेनदेन के दौरान अपने कार्ड पर लिमिट सेट करने व अन्य डिजिटल लेनदेन से जुड़ी अन्य जानकारियों को साझा ना करने के लिए जागरूक किया जाएगा।