हवाला कारोबारियों से कथित संबंध रखने का आरोप
आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन फिर मुश्किल में हैं. इस बार उन पर कथित तौर पर हवाला कारोबारियों से संबंध रखने का आरोप लगा है।
मिडिय में आई ख़बरों में दावा किया गया है कि स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आयकर विभाग ने नोटिस जारी किया है। खबर में सूत्रों के हवाले से दावा किया गया है कि आयकर विभाग ने सत्येंद्र जैन के हवाला कारोबारियों से कथित संबंधों के सबूत मिलने का दावा किया है।
मीडिया रिपोर्टों के हवाले से बताया गया है कि इस साल जैन ने अपनी सालाना आय 8 लाख रुपये बताई थी जबकि विभाग ने जांच में पाया कि जैन की कंपनियों के कर्मचारियों ने कथित तौर पर कोलकाता के हवाला कारोबारियों को नकद राशि पहुंचाई थी।
दिसरी तरफ सत्येंद्र जैन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर इसे निराधार व भ्रामक बताया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनकी एनी सहयोगी इसे केंद्र सरकार की साजिश करार दे रहे हैं।