परिवहन मंत्री ने विनोद शोकीन को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया सम्मानित

Font Size

परिवहन मंत्रीगुरुग्राम। विनोद शोकीन को बेस्ट टीचर अवार्ड से किया गया सम्मानित। यह सम्मान उनको जिला स्तर पर आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में  परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा जिला उपायुक्त यश गर्ग व मेयर मधु आजाद के हाथों दिया गया। यह सम्मान सुशांत लोक बी टू मैक्स में कार्यरत अध्यापक विनोद शौकीन को गत वर्ष कोविड-19 के दौरान उनके द्वारा अध्यापन कार्य ,सामाजिक कार्य , सरकार की नीतियों का कार्यक्रम जन जन तक पहुंचाने के लिए ,बच्चों की प्रगति व स्कूल की प्रगति में उनके द्वारा किए गए कार्यों  के लिए दिया गया।

इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सुखराली के प्रधानाचार्य अजय राघव, प्राथमिक अध्यापक संघ के राष्ट्रीय संगठन सचिव विनोद ठाकरान , कुलदीप शर्मा ,  ओमबीर ठाकरान, हरीश दलाल ,अजीत यादव, राजपाल यादव,  , नरेंद्र शर्मा, सत्यवान वर्मा ,भवानी शर्मा, नरेश यादव ,शक्ति शर्मा योगेश कुमार परवीन मुदगिल, विकास दहिया, बालकिशन शर्मा  आदि लोगों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

परिवहन मंत्री परिवहन मंत्री

You cannot copy content of this page