गुरुग्राम। हरियाणा बिजली निगम के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी कालरा को गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मानित किया गया।
हरियाणा बिजली निगम के महरौली रोड, पावर हाउस स्थित स्वास्थ्य केंद्र (हेल्थ सेंटर) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. अश्वनी कालरा को ताऊ देवी लाल स्टेडियम में संपन्न हुए जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में हरियाणा सरकार के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा द्वारा कोरोना काल में उनके द्वारा दी गई उत्कृष्ट सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उन्होंने कोरोना के दौरान गुरुग्राम में बिजली निगमों के लगभग 2200 कार्यरत व सेवानिवृत कर्मचारियों को स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी। कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने एवं कर्मचारियों के उत्साह वर्धन में योगदान दिया। उन्होंने निरंतर कर्मचारियों से संपर्क बनाए रखा और जरूरत अनुसार सभी को कोराेना काल में ऑक्सीजन, एंबुलेंस उपलब्ध करवाने में सहयोग दिया।
डॉक्टर कॉलरा 24 घंटे डिजिटल माध्यम से भी कर्मचारियों के संपर्क में रहे और कोरोना महामारी से निजात दिलाने में कामयाब रहे। सभी कर्मचारियों एवं अधिकारियों ने डॉक्टर अश्वनी कालरा की प्रशंसा की और इस सम्मान के लिए प्रशासन का आभार व्यक्त किया।