स्वतंत्रता सेनानी गुरूदयाल प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में हुआ क्रायक्रम का आयोजन
जुरहरा, भरतपुर रेखचन्द्र भारद्वाज: कस्बे के स्वतंत्रता सेनानी गुरूदयाल प्रसाद राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में सोमवार को राज्य सरकार की निशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत कक्षा 9 व 10 वीं में अध्ययनरत छात्राओं के लिए निशुल्क साईकिलें वितरित की गईं। इस अवसर पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्रीचंद्र गौड़, मुख्य अतिथि द्वारा एक सादा कार्यक्रम आयोजित कर छात्राओं को साइकिलों का वितरण किया गया साथ. उन्होंने सभी से आवश्यक रूप से वेक्सिनेशन कराने की अपील की ।
स्वतंत्रता सेनानी गुरूदयाल प्रसाद बालिका राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेन्द्रपाल सिंह ने बताया कि राज्य सरकार की निःशुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत सोमवार को स्थानीय विद्यालय की कक्षा नवमी व दसवीं की 110 बालिकाओं को साइकिलों का वितरण किया गया है।
इस मौके पर मुख्य रूप से जिला पार्षद प्रतिनिधि खुर्शीद अहमद जुरहरा, भाजपा नेता विनोद मानवी, कांग्रेस के एससी मोर्चा के कामां विधानसभा उपाध्यक्ष राजेंद्र सहसन, राजकीय आयुर्वेदिक औषधालय के वैद्य नरेश गोपाल वार्ष्णेय सहित विद्यालय स्टाफ व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।