नई दिल्ली: इलेक्शन कमीशन ने 5 राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान कर दिया है. उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे जबकि उत्तराखंड गोवा व पंजाब में एक दिन मतदान कराये जायेंगे. मतदान 11 फरबरी से 8 मार्च तक होंगे और पांचो राज्यों में मतगणना 11 मार्च एक दिन ही होगी. होम मिनिस्ट्री ने चुनावों में पैरा मिलिट्री के 85 हजार जवानों की तैनाती को मंजूरी दी है।
पंजाब में सभी 117 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में मतदान के लिए अधिसूचना 11 जनवरी को जारी होगी. नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 18 जनवरी होगी, जबकि उनकी जांच के लिए 19 जनवरी का दिन तय किया गया है. नामांकन वापस लिए जाने की अंतिम तारीख 21 जनवरी होगी, जबकि मतदान 4 फरवरी को करवाया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। गोवा और पंजाब में 4 फरवरी से वोटिंग की शुरुआत होगी, यूपी में 11 फरवरी से मतदान होगा। 11 मार्च को एक साथ सभी राज्यों की मतगणना होगी।गोवा और पंजाब में चार फरवरी को वोटिंग होगी। उत्तराखंड में एक चरण में चुनाव होगा और 15 फरवरी को वोट डाले जाएंगे। मणिपुर में दो चरणों में चुनाव होंगे । पहले दौर की वोटिंग चार मार्च को और दूसरे चरण के लिए वोटिंग आठ मार्च को होगी। उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे उत्तर प्रदेश में सात चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 407 सीटों के लिए पहला चुनाव 11 फरवरी , दूसरा 15 फरवरी, तीसरा चरण 19 फरवरी, चौथा 23 फरवरी , पांचवां 27 फरवरी, छठा चरण चार मार्च और सातवे दौर में वोटिंग आठ मार्च को होगा। 11 मार्च को सभी राज्यों में हुए चुनावों के लिए मतगणना की जाएगी यानी चुनावी नतीजे 11 मार्च को आएंगे।
यूपी की 403 विधानसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होगा। काउंटिंग 11 मार्च को होगी।4 फरवरी से प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। 1 जनवरी 2017 तक यूपी में 13, 85, 17, 026 वोटर्स हैं। वोटर्स की फाइनल लिस्ट 12 जनवरी को रिलीज की जाएगी। चुनाव के रिजल्ट के 2 दिन बाद 13 मार्च 2017 को होली है।