स्वच्छ हरियाणा एप पर तुरंत करवाएं सफाई संबंधी शिकायत का समाधान

Font Size

–  एप के माध्यम से प्राप्त सफाई संबंधी शिकायतों का निर्धारित समयसीमा में किया जाएगा समाधान
– सफाई संबंधित शिकायतों के समाधान के लिए गठित की गई हैं 7 विशेष टीमें

गुरूग्राम, 21 दिसम्बर। शहर के नागरिक अपने मोबाइल में स्वच्छ हरियाणा एप डाऊनलोड करें तथा अगर आपके आसपास कहीं पर भी गंदगी या कूड़ा पड़ा हुआ है, तो उसकी फोटो के साथ शिकायत का विवरण एप के माध्यम से दर्ज करें। प्राप्त शिकायत का विशेष टीमों द्वारा त्वरित समाधान किया जाएगा। इसके लिए 7 विशेष टीमों का गठन किया गया है।

उक्त जानकारी देते हुए नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त मुकेश कुमार आहुजा ने बताया कि नगर निगम गुरूग्राम द्वारा गठित 7 विशेष टीमें अपने-अपने आवंटित क्षेत्रों में स्वच्छता को सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी संभाल रही हैं। इन टीमों को वार्ड वाईज जिम्मेदारी सौंपी गई है तथा टीम का इंजार्च सफाई निरीक्षक या सहायक सफाई निरीक्षक को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सहायक सफाई निरीक्षक बलजीत सिंह को वार्ड नंबर-4, 5, 6, 17 व 18, सहायक सफाई निरीक्षक दीपक डागर को वार्ड नंबर-1, 2, 3, 7, 8 व 9, सहायक सफाई निरीक्षक अमन कुमार को वार्ड नंबर-15, 20, 22, 23 व 24, सहायक सफाई निरीक्षक हरीश शर्मा को वार्ड नंबर-10, 11, 12, 13, 14, 16 व 21, सहायक सफाई निरीक्षक जितेन्द्र कुमार को वार्ड नंबर-30, 33, 34 व 35, सहायक सफाई निरीक्षक गौरव कुमार को वार्ड नंबर-19, 29, 31 व 32 तथा सहायक सफाई निरीक्षक भूपेन्द्र सिंह को वार्ड नंबर-25, 26, 27 व 28 की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विशेष टीमों की जिम्मदारियां : गठित टीमें अपने-अपने वार्डों में डोर-टू-डोर कचरा एकत्रण की प्रतिदिन की रिपोर्ट भेजना सुनिश्चित करेंगी तथा यह भी सुनिश्चित करेंगी कि घरों से सेग्रीगेटिड कचरा एकत्रित करने के लिए वाहनों में दो पार्टीशन हों। इसके साथ ही कचरा ट्रांसपोर्टेशन के समय वाहन का कवर होना जरूरी है। इसके अलावा, वाटर बॉडीज की सफाई, गारबेज वर्लनेबल प्वाईंटों पर कचरा ना फैंका जाए, आरडब्ल्यूए, मार्केट एसोसिएशन, शैक्षिक संस्थानों को स्वच्छता एवं सेग्रीगेशन बारे जागरूक करना, ग्रेडिड रैस्पांस एक्शन प्लान की पालना, बल्क वेस्ट जनरेटरों पर कार्रवाई, प्लास्टिक उपयोग पर बैन सुनिश्चित करना सहित सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों की सफाई एवं रख-रखाव सुनिश्चित करवाना इन विशेष टीमों की जिम्मेदारी है।

You cannot copy content of this page