नई दिल्ली : विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) ने पीएचडी दाखिले के लिए अब नए नियम बनाये हैं। इसके अनुसार पीएचडी में दाखिले के लिए अब नेट परीक्षा उत्तीर्ण करना अनिवार्य होगा । नई शिक्षा नीति के अनुरूप यूजीसी उच्च शिक्षा में प्रवेश प्रक्रिया में नए बदलाव को लागू कर रहा है। यूजीसी द्वारा पीएचडी दाखिले के लिए बनाया गया यह नियम वर्ष 2022-23 से लागू होगा .
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग ( UGC) ने फैसला लिया है कि सभी पीएचडी दाखिलों के लिए नेट उतीर्ण करना अनिवार्य होगा। लेकिन उन लाखों छात्रों को जिन्होंने पीएचडी और एमफिल में पहले ही आवेदन कर दिया है या प्रवेश मिल गया है, उन्हें इस नए नियम से दूर रखा गया है।
विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) ने देश भर के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालयों को इस नियम से अवगत कराया है, देशभर के सभी विश्वविद्यालयों में पीएचडी दाखिले को लेकर इस नए नियम को लागू कर दिया गया है। हालांकि नए नियम के आधार पर दाखिले अगले वर्ष से शुरू होंगे।