प्रशासन ने सफाई नहीं की तो “एक आवाज” के पर्यावरण प्रहरी ने शहर के पाश मार्किट में खुद ही संभाली कमान

Font Size

-एक आवाज संस्था ने सेक्टर-14 मार्केट में चलाया स्वच्छता अभियान

-सामजिक संस्था के आगे आने पर प्रशासन ने भेजे सफाईकर्मी और हॉर्टिकल्चर से ट्रैक्टर-ट्रॉली

गुरुग्राम। शहर में मौलिक अधिकार के साथ मौलिक कर्तव्य को भी समान महत्व देने वाली सामजिक संस्था “एक आवाज संस्था” के कार्यकर्ता सामजिक कार्यों को अंजाम देने के लिए सरकारी एजेंसी का इन्तजार नहीं करते. संस्था की पूरी टीम इस बात के लिए सदैव तैयार रहती है कि जब प्रशासन निष्क्रिय हो तो स्वयं ही कमान संभाल लें. चाहे वह सड़क की सफाई हो या पौधा रोपण का अभियान. कोरोना महामारी के दौरान लोगों की मदद करने का मामला हो या रामलीला के सजीव मंचन के माध्यम से लोगों को राम राज्य का पाठ पढ़ाने की जिम्मेदारी. ढेरों ऐसे उदहारण देखने को मिलते हैं जब इस संस्था ने औरों से अलग हट कर अपनी भूमिका अदा की है.

प्रशासन ने सफाई नहीं की तो "एक आवाज" के पर्यावरण प्रहरी ने शहर के पाश मार्किट में खुद ही संभाली कमान 2ऐसा ही एक उदहारण सेक्टर-14 में देखने को मिला जब इनकी उत्साही युवा टीम को साफ-सफाई का जिम्मा खुद ही संभालना पड़ा । संस्था के कार्यकर्ताओं ने दीवाली से पहले यहां की सफाई की शिकायत दी थी लेकिन अब तक कोई सफाई करने नहीं पहुंचा। स्वयं ही कमान सम्भाल ली लेकिन युवाओं की इस टीम के पहुंचते ही प्रशासन की भी नींद खुली और आ गए सफ़ाईकर्मी.

एक आवाज संस्था के संस्थापक अध्यक्ष राज सैनी बिसरवाल के मुताबिक संस्था की ओर से दीवाली से पहले सेक्टर-14 मार्केट में सफाई के लिए ट्विटर के माध्यम से अवगत कराया गया था। उस शिकायत पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। इसके लिए एक बार फिर अवगत कराया लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ. पहले भी कई बार ऐसा हो चुका है।प्रशासन ने सफाई नहीं की तो "एक आवाज" के पर्यावरण प्रहरी ने शहर के पाश मार्किट में खुद ही संभाली कमान 3

उन्होंने बताया कि पर्यावरण संरक्षण की सामाजिक जिम्मेदारी समझते हुए एक आवाज संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वे खुद ही इस काम को करेंगे। रविवार को संस्थापक राज सैनी बिसरवाल, चेयरमैन विकास गुप्ता, महासचिव आशीष गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेश सैनी अपने पर्यावरण सैनिकों के साथ सेक्टर-14 मार्केट में सफाई करने पहुंच गये।

इस बात की सूचना प्रसाशन को मिलने पर प्रशासन की भी नींद खुली और आनन-फानन में सफाईकर्मी और हॉर्टिकल्चर विभाग की ओर से ट्रेक्टर-ट्रॉली मौके पर भेजे गये। संस्था के पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन अगर सही समय पर सही काम कर दे तो लोगों को तकलीफ नहीं हो। सूचना देने के बाद भी प्रशासन ने कदम नहीं बढ़ाया, इसलिए संस्था के सदस्य यहां पहुंचे हैं।

प्रशासन ने सफाई नहीं की तो "एक आवाज" के पर्यावरण प्रहरी ने शहर के पाश मार्किट में खुद ही संभाली कमान 4उन्होंने कहा कि भविष्य में भी पर्यावरण, स्वच्छता के मुद्दे पर एक आवाज काम करती रहेगी। संस्था ने स्थानीय जन से अभी अपील की है कि “ स्वच्छता है महा अभियान इसमें दे अपना योगदान”. साथ ही निगम कर्मचारी की तारीफ़ करते हुए निगम कर्मचारी के काम में कोई कमी नहीं है अगर कमी है तो सिर्फ़ इनका नेतृत्व करने वाले अधिकारियों में.

संस्था के पदाधिकारियों ने प्रसाशन से पुनः अपील की है कि सेक्टर 14 गुरुग्राम की एक नामी मार्केट है. इसका सही से रख रखाव किया जाए। उनका कहना है कि यहाँ चारों तरफ़ अब भी मिट्टी के ढेर पड़े हैं जिसके कारण प्रदूषण व गंदग़ी बढ़ती है व आवारा जानवर का वास होता है। इस लिए यहाँ जे.सी.बी के माध्यम से बेकार पड़ी मिट्टी उठवाई जाए,  और सही तरीक़े से ग्रीन बेल्ट बनवाई जाए।प्रशासन ने सफाई नहीं की तो "एक आवाज" के पर्यावरण प्रहरी ने शहर के पाश मार्किट में खुद ही संभाली कमान 5

 

इस सामाजिक काम में योगदान देने वालों में पर्यावरण सैनिक हितेश, डॉक्टर संदीप, प्रदीप, शिव मौर्या, क्रमजीत सिंह, जय अत्री, मनोज सरहौल, मोनु सरहौल, अंकित सिंह, विशु आदि शामिल थे.प्रशासन ने सफाई नहीं की तो "एक आवाज" के पर्यावरण प्रहरी ने शहर के पाश मार्किट में खुद ही संभाली कमान 6

You cannot copy content of this page