नववर्ष पर गौपालकों को कम्बल भेंटकर दिया सम्मान

Font Size

नववर्ष पर गौपालकों को कम्बल भेंटकर दिया सम्मान 2गुरुग्राम। नववर्ष की खुशियां पुरे देश में अलग-अलग ढंग से मनाई गई। गांव दौलताबाद में बनी गौशाला में दर्जनों गौपालकों को उनकी उत्कृष्ट सेवा की कम्बल भेंट कर सम्मानित कर नया साल मनाया। गौशाला प्रधान नरेंद्र सिंह ने गौपालकों को सम्मानित करते हुए कहा कि गौशाला में गायों की सेवा कर रहे गौपालकों का कार्य सबसे अहम होता है, गौपालक पर ही असल में गौसेवा करते हैं। आर्थिक रूप से गौशाला चलाने का कार्य समाज का है। उन्होंने दो जनवरी, सोमवार से हो रहे गांव के चौराहे पर, नजदीक द्वारका एक्सप्रेस वे, गौशाला की सहायता हेतु सांस्कृतिक कार्यक्रम सांग में समस्त लोगों को आमंत्रित किया।
सामाजिक कार्यकर्ता कुलदीप जांघू ने कहा कि नए वर्ष को फूहड़ता से मनाने की बजाय हमें गाय-गौपाल की सेवाकर मनाना चाहिए। इससे बड़ा कोई कार्य नहीं है। गौपालक का सम्मान ही उसे हौंसला देता है। गौशाला के कौषाध्यक्ष कृष्ण त्यागी ने कुलदीप जांघू की टीम के गौपालकों को कम्बल भेंट करने के कार्य की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा साथ ही गौशाला की आर्थिक मदद के लिए कापी दी। गौपालकों ने ख़ुशी से आये हुए सभी लोगों का सम्मान के लिए धन्यवाद किया। इस मौके पर कौषाध्यक्ष के सहायक राजकुमार सिंह, कर्मबीर सिंह, सलाहकार रामेश्वर, रामस्वरूप सिंह, परवीन चाहर, सत्यवान ढुल, मोहित कटारिया, दिनेश कुमार, सुदेश वशिष्ट, विकास जांघू, नवीन, वरुण, प्रदीप, श्याम शर्मा आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page