मुलायम ने फिर रामगोपाल को पार्टी से निकाला
लखनऊ : समाजवादी पार्टी में जारी सत्ता की लड़ाई की अगली कड़ी में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व पार्टी के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने विधानपरिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल को पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त कर दिया. इससे पूर्व राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश को पार्टी का अध्यक्ष चुना गया और शिवपाल यादव को प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाया गया. अब शिवपाल यादव की नेमप्लेट को भी हटा दिया गया है.
अखिलेश के बेहद करीबी माने जाने वाले सपा प्रवक्ता एवं राज्य के कैबिनेट मंत्री राजेन्द्र चौधरी के अनुसार अखिलेश ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की हैसियत से विधानपरिषद सदस्य नरेश उत्तम पटेल को शिवपाल यादव की जगह पार्टी का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है. उन्होंने बताया कि पटेल ने आज ही पदभार भी ग्रहण कर लिया है.
राजेंद्र चौधरी ने दावा किया कि सपा ने अखिलेश को अपना राष्ट्रीय अध्यक्ष मान लिया है और अब उनके निर्णयों को किसी भी तरह चुनौती नहीं दी जा सकती. रामगोपाल यादव को पार्टी से निष्कासित करने के मुलायम सिंह के फैसले के सवाल पर उनका कहना था कि उन्होंने बताया कि ऐसा कोई फैसला मान्य नहीं होगा.
दूसरी तरफ शिवपाल समर्थकों ने आरोप लगाया कि अखिलेश समर्थकों ने सपा मुख्यालय पर कब्जा कर लिया है. उन्हें पार्टी हेडक्वार्टर में प्रवेश करने से रोका गया.
मुलायम सिंह ने भी जवाबी कारवाई में पार्टी के उपाध्यक्ष किरणमय नंदा को पार्टी-विरोधी गतिविधियों के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है. उनपर आरोप लगाया गया है कि वे असंवैधानिक अधिवेशन में शामिल हुए.
रामगोपाल यादव द्वारा लखनऊ में बुलाई गई विशेष राष्ट्रीय अधिवेशन को सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने असंवैधानिक करार दिया है. उनके मुताबिक रामगोपाल इस तरह की बैठक को बुलाने के लिए अधिकृत नहीं हैं. इसलिए रामगोपाल को एक बार फिर से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. इससे पहले शुक्रवार को भी रामगोपाल और अखिलेश यादव को छह साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया गया था लेकिन शनिवार को सुलह के तहत उनकी वापसी हो गई थी. अब फिर मुलायम सिंह ने कहा है कि रामगोपाल की बर्खास्तगी बरकरार रहेगी.
मुलायम सिंह ने कार्यकर्ताओं को लिखे खत में यह भी कहा कि आज का राष्ट्रीय अधिवेशन अवैध है और अब वह पार्टी प्रमुख की हैसियत से पांच जनवरी को राष्ट्रीय अधिवेशन बुलाने जा रहे हैं.