बधाई हो ……. भारत में COVID टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार

Font Size

सुभाष चौधरी 

नई दिल्ली :  कोराना महामारी के खिलाफ देश ने आज बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है । देश में #COVID टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया । यह जानकारी आज नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पॉल ने जारी की. इस ख़ास मौके पर देश के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह लगभग 9.45 बजे दिल्ली स्थित डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल का दौरा किया.

प्रधानमन्त्री मोदी ने अस्पताल में स्वास्थय कर्मियों और डाक्टरों से मुलाक़ात कर उन देश में चल रहे #COVID टीकाकरण में योगदान देने के लिए सरहाना की. उन्होंने वहाँ टीकाकरण करवाने आये लोगों से भी मुलाक़ात की. माना जाता है कि उनका यह दौरा इस कहा मौके पर लोगों को #COVID टीकाकरण के लिए प्रेरित करना था.

इस अवसर पर उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि भारत ने इतिहास रचा । हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं। 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई। हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार। #VaccineCentury.

#COVID टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार होने की खबर ने देश में ख़ुशी की लहर पैदा कर दी है. इस उपलब्धि पर केंद्रीय मंत्रियों सहित अलग लाग क्षेत्र के विशेषज्ञों के बयान भी आने लागे हैं.  सिशल मिडिया पर बहस छिड़ गई है. टीकाकरण प्रोग्राम कि आलोचना करने वालों को करारा तमाचा मारने जैसे जुमले का प्रयोग होने लगा है. हालन अकी अबतक किसी भी विपक्षी नेता का बयान नहीं आया है.

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा है कि ऐतिहासिक व गौरवमयी क्षण! आज भारत ने 100 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर श्री  @narendramodi जी के दूरदर्शी नेतृत्व व निरंतर प्रोत्साहन से एक ऐसा कीर्तिमान बनाया है जिसने पूरे विश्व को नए भारत की अपार क्षमताओं से पुनः परिचित कराया है। #VaccineCentury.

उन्होंने कहा है कि इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर पूरे देश को बधाई देता हूँ। अनेकों चुनौतियों को पार कर इस महायज्ञ में अपना योगदान देने वाले सभी वैज्ञानिकों, शोधकर्ताओं व स्वास्थ्यकर्मियों का आभार व हर व्यक्ति की सुरक्षा व स्वास्थ्य हेतु संकल्पित मोदी जी का अभिनन्दन करता हूँ।

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडाविया ने अपने ट्विट में कहा है कि बधाई हो भारत! दूरदर्शी प्रधानमंत्री श्री  @NarendraModi  जी के समर्थ नेतृत्व का यह प्रतिफल है।

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुरे ने ट्विट कर कहा है कि कोराना महामारी के खिलाफ देश की बड़ी उपलब्धि। देश में टीकाकरण का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हुआ। दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण में अभूतपूर्व योगदान देने वाले देश के कुशल नेतृत्व, वैज्ञानिकों व स्वास्थ्य कर्मियों के समर्पण को सलाम। #VaccineCentury.

 

केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पूरी ने कहा कि पीएम मोदी जी के दूरदर्शी नेतृत्व में और हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के समर्पण और कड़ी मेहनत के साथ, भारत ने एक मील का पत्थर #VaccineCentury हासिल किया है। 100 करोड़ वैक्सीन की डोज दी गई!

 

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने अपने संदेश में कहा कि आज हमने 1 अरब टीकाकरण हासिल कर लिया है। पीएम के नेतृत्व में वैज्ञानिकों ने व्यापक शोध के जरिए इन टीकों को तैयार किया। सामूहिक प्रयास से हमने यह मुकाम हासिल किया है और भविष्य में भी हम ‘आत्मनिर्भर भारत’ के पथ पर चलते रहेंगे:

You cannot copy content of this page