भारत-श्रीलंका संयुक्त सैन्य अभ्यास ‘मित्र शक्ति’ का अमपारा में समापन

Font Size

नई दिल्ली : भारतीय सेना और श्रीलंकाई सेना के बीच 04-16 अक्टूबर 2021 तक आयोजित संयुक्त सैन्य अभ्यास का 8वां संस्करण, युद्धाभ्यास मित्र शक्ति का समापन आज कॉम्बैट ट्रेनिंग स्कूल, अम्पारा में हुआ।

अर्द्ध-शहरी इलाके में आतंकवाद विरोधी और विद्रोह रोधी अभियानों पर आधारित अभ्यास मित्र शक्ति श्रीलंकाई सेना द्वारा किया जा रहा सबसे बड़ा द्विपक्षीय अभ्यास है और यह भारत और श्रीलंका की बढ़ती रक्षा साझेदारी का एक प्रमुख हिस्सा है। पिछले 14 दिनों के दौरान दोनों टुकड़ियों ने अभ्यास के अंतर्गत निष्पादित संयुक्त अभ्यास के दौरान बहुत उत्साह और व्यावसायिकता का प्रदर्शन किया।

अभ्यास के समापन चरण को संयुक्त रूप से भारतीय सेना के प्रमुख, जनरल एम एम नरवने और जनरल शैवेंद्र सिल्वा, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और श्रीलंकाई सेना के कमांडर ने 15 अक्टूबर 2021 को देखा।

सशस्त्र बलों के बीच तालमेल और अंतर-संचालन को बढ़ावा देने के अलावा, अभ्यास मित्र शक्ति ने दोनों राष्ट्रों के बीच संबंधों को मजबूत करने में मदद की। भाग लेने वाली टुकड़ियों ने अभ्यास के संचालन के दौरान हासिल किए गए मानकों के संदर्भ में अभ्यास की समाप्ति पर काफी संतोष व्यक्त किया।

 

https://static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/IMG-20211016-WA0038YHTH.jpg

You cannot copy content of this page