मुंबई। इनकम टैक्स की टीम ने आज महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार और उनके सम्बन्धियों और करीबी लोगों के ठिकाने पर छापेमारी की. बताया जाता है कि पवार और उनकी करीबी लोगों के चीनी मीलों , कार्यालयों और आवासों सहित कई व्यावसायिक परिसरों पर तलाशी ली।
चर्चा जोरों पर है कि इनकम टैक्स की टीम का यह छापा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक की ओर से लक्जरी क्रूज जहाज पर एक कथित रेव पार्टी के छापे में भारतीय जनता पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं के शामिल करने के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की आलोचना करने के एक दिन बाद पड़ा है।
सूत्रों का कहना है कि इनकम टैक्स की टीम के निशाने पर जरंदेश्वर चीनी मिल, दौंड चीनी मिल, पुष्पदंतेश्वर चीनी मिल, अंबालिका चीनी मिल और पुणे और कोल्हापुर में अजीत पवार की तीन बहनों के कार्यालय और आवास थे।