कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी व सांसद दीपेन्द्र के साथ पुलिस दुर्व्यवहार की कांग्रेस ने की तीव्र निंदा

Font Size

नई दिल्ली : कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को लखीमपुर खीरी जाने से रोके जाने और यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये जाने पर कांग्रेस पार्टी की ओर से तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की गई है. पार्टी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि “ घटियापन में चूर भाजपा किसानों के आँसू पोंछने जा रही @priyankagandhi जी के साथ अपराधियों से सलूक किया जा रहा है। रात के अंधेरे में यूपी की सड़कें भाजपाई शासन के अंधकार की गवाह बनी हैं। ये अंधकार छंटेगा…किसान को न्याय मिलेगा।“

कांग्रेस पार्टी ने यूपी पुलिस पर प्रियंका गाँधी के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया है. पार्टी की और से ट्विट में कहा गया है कि “ श्रीमती @priyankagandhi जी के कपड़े खींचे जा रहे हैं। पुलिस के द्वारा भोर के अंधेरे में उनके हाथ मोड़े जा रहे हैं। मुख्यमंत्री जी ! तानाशाही लाख कर लो, हम अन्याय और नफरत के खिलाफ कुर्बानी देने वाले लोग हैं। झुकेंगे नहीं, लड़ेंगे… ये उत्तर प्रदेश पुलिस है। सत्ता के अहंकार में आवाज दबा रहे हैं। किसानों के परिवार से मिलने से रोका जा रहा है। न्याय की आवाज़ कभी दबती नहीं है।“

कांग्रेस पार्टी की ओर से जारी विडियो में प्रियंका गांधी और राज्यसभा सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के साथ यूपी पुलिस की ओर से हाथापाई करते हुए देखा जा रहा है. प्रियंका गाँधी पुलिस अधिकारियों से उन्हें रोकने का अदालती आदेश दिखाने की मांग कर रही थी जबकि पुलिस ने उन्हें आगे बढ़ने से रोका और उनके हाथ पकड़ कर उन्हें पीछे धकेलने की कोशिश की. कांग्रेस नेता ने जब विरोध किया तो उनके पास महिला पुलिस को लगाया गया. सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के हाथ भी मरोड़ने का दृश्य दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि “AICC महासचिव @priyankagandhi   को लखीमपुर जाते हुए सीतापुर में गिरफ़्तार कर लिया गया है‌‌। उनके साथ दीपेंदर हुड्डा जी भी हैं। किसानों की हत्या के बाद अब जनता के लोकतांत्रिक अधिकार भी छीने जा रहे हैं।”

इस घटना की निंदा हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने भी की है. उन्होंने अपने बयान में कहा है कि “लखीमपुर, उत्तरप्रदेश में निर्दोष किसानों के बारे में खौफनाक खबर सुनकर दिल दहल गया। मृतकों और घायलों के परिजनों के साथ हम खड़े हैं। किसान आन्दोलन को कुचलने में विफल लोगों ने क्या अब किसानों को ही कुचलकर मारना शुरू कर दिया है? दोषियों को तुरंत पकड़ कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए।“

 

You cannot copy content of this page