यह राहुल गांधी का ‘फ्लाप शो’ था : रविशंकर प्रसाद

Font Size

नई दिल्ली : नोटबंदी के मुद्दे पर कांग्रेस के नेतृत्व में आठ विपक्षी दलों की बैठक पर भाजपा ने मंगलवार को जमकर कटाक्ष किया और दावा किया कि यह राहुल गांधी का ‘फ्लाप शो’ था . यह भी कहा कि विपक्ष की एकता का बुलबुला बनने से पहले ही फट गया। पत्रकारों को संबोधित करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नोटबंदी के मुद्दे पर मोदी सरकार के खिलाफ संसद सत्र के दौरान हाथ मिलाने वाले 16 दलों में से मंगलवार की बैठक में केवल आठ दल साथ आए . उन्होंने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि यह स्पष्ट हो गया है कि उनमें ‘परिपक्वता’ की कमी है. उन्होंने दावा किया कि बिना तथ्य के आरोप लगाने के कारण वे जल्द ही अकेले पड़ जायेंगे।

 

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि विपक्ष की कांग्रेस की कवायद हास्यास्पद है। जो लोग टूजी स्पेक्ट्रम, शारदा चिट फंड और कोयला ब्लाक आवंटन घोटालों के पीछे रहे हैं, वे आज साथ आकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साध रहे हैं। यह कहते हुए श्री प्रसाद ने राहुल गाँधी व ममता बनर्जी दोनों पर निशाना साधा.

 

उन्होंने कहा कि हम सब ने आज राहुल गांधी का फ्लाप शो देख लिया । जो लोग विपक्षी एकता का दावा कर रहे थे, वे 16 दलों में से आठ दलों को ही साथ ला पाए। जल्द ही यह चार पर आ जायेगा। और उसके बाद राहुल गांधी अकेले रह जायेंगे.. बिना तथ्य के आरोप लगाने के लिए। विपक्षी एकता का बुलबुला बिना आकार लिये ही फट गया है। प्रसाद ने इस मुद्दे पर राहुल गांधी पर तीखा प्रहार किया लेकिन इस दौरान ममता बनर्जी का उल्लेख नहीं किया जो आज कांग्रेस उपाध्यक्ष के साथ संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में मौजूद थी।

 

विधि मंत्री ने आरोप लगाया कि संप्रग सरकार के दौरान अनेक घोटाले हुए और राहुल एवं उनकी पार्टी भ्रष्टाचार की सबसे बड़ी संरक्षक रही। राहुल गांधी के आरोपों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन हमें यह संकेत मिलता है कि राहुल गांधी में परिपक्वता का अभाव है।

You cannot copy content of this page