गुडग़ांव: बारिश के दिनों में जहरीले सांप निकलने की घटनाओं में दिन–प्रतिदिन वृद्धि होती जा रही है। जहरीले सांपों के मिलने के कारण लोग बड़े भयभीत दिखाई देने लगे हैं। ये सांप न केवल घरों में, अपितु कार्यालयों तक में भी मिल रहे हैं। जिला अदालत परिसर के शहीद सुखदेव ब्लॉक स्थित एक महिला अधिवक्ता के कार्यालय में भी सांप के मिलने का मामला प्रकाश में आया है। वन्य जीव संरक्षण में अहम भूमिका निभा रहे अनिल गंडास ने बताया कि जब उन्हें अधिवक्ता के कार्यालय में सांप मिलने की सूचना मिली तो वे तुरंत कार्यालय पहुंचे और टेबल के नीचे एक काला सांप बैठा हुआ है।
यह एक कॉमन केरर सांप था, जोकि देश के विभिन्न 4 जहरीले सांपों की प्रजाति में आता है और इसे साईलेंट किलर भी कहा जाता है। जिसके डसने से मरीज को पता भी नहीं चलता कि उसे किसी सांप ने डसा है और वह शीघ्र ही मौंत के आगोश में चला जाता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अपने घरों व दफ्तरों के आस–पास सफाई रखें तथा बारिश के दिनों में जमीन पर न सोएं।