हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण महाराजा अग्रसेन के नाम करने पर अग्रवाल समाज ने ख़ुशी जाहिर की
गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला भी थे उपस्थित
गुरुग्राम, 27 जुलाई। मानवता के प्रवर्तक, गरीबों के मसीहा एवं धर्म के संस्थापक महाराजा अग्रसेन के नाम पर हिसार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का नामकरण की घोषणा करने पर अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन की ओर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर का गुरुग्राम स्थित रेस्ट हाउस में पूरे समाज के प्रतिनिधि मंडल को साथ लेकर गर्मजोशी से आभार एवं धन्यवाद किया। इस प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मलेन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग ने किया और देश के 10 करोड़ अग्रवाल समाज के बंधुओं की ओर से हरियाणा सरकार के निर्णय पर ख़ुशी जाहिर करते हुए समाज के सम्मान का प्रतीक बताया .
इस खास अवसर पर गुरुग्राम के विधायक सुधीर सिंगला एवं पलवल के विधायक दीपक मंगला उपस्थित थे। साथ ही अग्रवाल सम्मेलन के कई राष्ट्रीय एवं प्रदेश पदाधिकारियों के साथ-साथ युवा टीम एवं महिला टीम के साथी भी भारी संख्या में मुख्यमंत्री का आभार एवं धन्यवाद देने के लिए पहुंचे थे।
मुख्यमंत्री के इस ऐतिहासिक निर्णय से सम्पूर्ण अग्रवाल समाज के लोगों में खुशी का जबरदस्त माहौल है, तथा पूरे देश में समाज के बंधु अपने-अपने स्तर पर मुख्यमंत्री और हरियाणा सरकार का आभार एवं धन्यवाद दे रहे है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रकाश गर्ग, उत्तरी-पश्चिमी दिल्ली के अध्यक्ष नत्थूराम जैन, महामंत्री संजय सिंगला, हरियाणा के महामंत्री मोहित बंसल, प्रदेश उपाध्यक्ष विश्वनाथ गोयल, प्रदेश प्रवक्ता व प्रचारमंत्री विपिन गोयल, पार्षद सुभाष सिंगला, गुरुग्राम जिलाध्यक्ष सुंदर दास अग्रवाल, जिला युवा अध्यक्ष राजीव मित्तल, जिला युवा महामंत्री अमित गुप्ता, महिला जिला अध्यक्षा समता सिंगला, जिला महिला महामंत्री आशा गोयल, शहरी अध्यक्ष अजय जैन, लीगल हेल्पलाइन के प्रदेश संयोजक धीरज गुप्ता, प्रदेश युवा उपाध्यक्ष अमित गोयल, जितिन अग्रवाल अटेली, उद्योग व्यापार सुरक्षा मंच के जिलाध्यक्ष ईश्वर मित्तल, विकास गुप्ता, गौरव मंगला , राम निवास गुप्ता, विनोद गुप्ता,राम निवास मंगला,राम किशन गुप्ता, अशोक गुप्ता, आशीष गुप्ता, गगन गोयल, गिरीश सिंगला , बी एल अग्ग्र्वाल, पी सी जैन, संजीव सिंगला, सजू मण्ङवाल, सचिन मित्तल, वन्दना सिंगला आदि अग्र समाज के सैकङो वरिष्ठ प्रतिनिधि मौजूद रहे.