हयुंडई मोटर्स के कारपोरेट मुख्यालय में कोरियाई भाषा में बोले मनोहर लाल

Font Size

गुरूग्राम, 27 जुलाई। हयुंडई मोटर्स इंडिया लिमिटेड के नए कारपोरेट मुख्यालय के मंगलवार को गुरूग्राम में किए गए उद्घाटन कार्यक्रम में दिलचस्प बात यह रही कि मुख्यमंत्री ने अपना संबोधन कोरियाई भाषा में शुरू किया जिसका अर्थ भी उन्होंने अंग्रेजी में बताया कि ‘ आई एम मनोहर लाल, चीफ मिनीस्टर हरियाणा‘ और समापन भी कोरियाई भाषा में किया जिसका अर्थ था ‘ आई वेलकम यू टू लैंड ऑफ हरियाणा‘। इस पर कार्यक्रम में उपस्थित कोरियाई दर्शकों ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया।

मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से पहले कंपनी के एमडी और सीईओ एस एस किम ने भी अपना संबोधन ‘नमस्कार‘ से शुरू किया था और ‘धन्यवाद‘ से समाप्त किया। कार्यक्रम का समापन भारत के राष्ट्रीय गान- ‘जन-गण-मन‘ की धुन के साथ हुआ , जिस दौरान सभी को अपने अपने स्थान पर सावधान की मुद्रा में खड़े होने के लिए कहा गया।

समापन पर मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पंडाल में रखी हयुंडई कंपनी के लांच किए जाने वाले नए मॉडल की इलैक्ट्रिक और हाइड्रोजन चालित गाड़ियों में बैठकर उनके बारे मे जानकारी लेने में रूचि दिखाई। कंपनी ने कार्यक्रम में डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से भारत में अपनी 25 साल की यात्रा का प्रदर्शन किया।

You cannot copy content of this page