नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने स्कूलों के लिए कक्षा 12 के परिणाम को अंतिम रूप देने की अंतिम तिथि 22 जुलाई से बढ़ाकर 25 जुलाई कर दी है।
बोर्ड ने यह भी घोषणा की है कि निजी उम्मीदवारों के लिए कक्षा 12 की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर के बीच आयोजित की जाएंगी।
कहा जाता है कि अगर कोई स्कूल सीबीएसई के शेड्यूल के अनुसार मॉडरेशन प्रक्रिया को पूरा करने में विफल रहता है, तो उसका परिणाम अलग से घोषित किया जाएगा। परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने बुधवार को एक पत्र के माध्यम से इसे स्पष्ट किया है ।
सीबीएसई स्कूल के सभी प्रधानाध्यापकों को भेजे गए एक पत्र में कहा गया है कि “इसमें शामिल शिक्षक तनाव में हैं, घबरा रहे हैं और गलतियाँ कर रहे हैं और इन्हें सुधारने के लिए सीबीएसई को अनुरोध भेज रहे हैं।” इसी समस्या को देखते हुए बोर्ड ने समय सीमा बढ़ाकर 25 जुलाई शाम पांच बजे तक करने का फैसला किया है।