सेहत के प्रोग्राम का समापन, काफी लोगों ने उठाया फायदा

Font Size

यूनुस अलवी

मेवात : कहते हैं परियोजनाएं समाप्त हो जाती हैं, प्रयास नहीं.सामुदायिक रेडियो अल्फाज़–ए–मेवात FM 107.8 पर पिछले एक साल से चल रही कार्यक्रम श्रृंखला सेहत का पैगाम का शुक्रवार को सफल समापन हुआ। परियोजना राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग, भारत सरकार के सहयोग से 1 दिसम्बर 2015 को शुरू की गयी थी जिसमें महिलाओं की सेहत और पोषण से जुड़े कई विषयों पर रेडियो कार्यक्रम के माध्यम से जानकारी दी गई।

 

कार्यक्रम की 366 कड़ियों को सफलता पूर्वक लोगों तक ले जाने में हमें मेवात के सिविल अस्पताल और शहीद हसन खां मेवाती कॉलेज के डाक्टरों से विशेष सहयोग मिला, साथ ही ग्रामीण महिलाओं, आशा वर्कर और ए.न.म ने प्रोग्रामों की परिकल्पना और क्रियान्वन में आगे आकर हिस्सा लिया।

 

इस प्रोग्राम से टीम और समुदाय के रिश्ते और गहरे हुए। रेडियो अल्फाज़–ए–मेवात 23 दिसम्बर 2016 को सेहत का पैगाम कार्यक्रम के समापन समारोह के माध्यम से सभी साझेदारों को इस परियोजना में साथ देने का लिए उनका अभिनन्दन किया. यह समारोह घाघस के सामुदायिक केंद्र में शुक्रवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम में डॉ. एस के कौशिक, उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अल आफिया अस्पताल, मांडीखेड़ा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि सेहत का पैगाम कार्यक्रम सीरीज ने सेहत के प्रति जागरूकता जगाई है। सभी अस्पतालों, संस्थानो को इस तरह की कार्यक्रम में भाग लेना चाहिये ताकि अधिक से अधिक लोगों को सेहत से जुड़ी नई से नई जानकारी मिलती रहे।
कार्येक्रम में सहगल फाउंडेसन को सोनिया ने बताया कि सेहत के प्रोग्राम से काफी लोगो को जहाँ फायदा हुआ वही रेडियो के माध्यम से जानकारी भी हांसिल की हे।

Table of Contents

You cannot copy content of this page