गंगा के सामान पवित्र हैं पीएम मोदी : रविशंकर प्रसाद

Font Size

राहुल के लागाये सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा पीएम नरेंद्र मोदी पर लगाए गए तथाकथित आरोप का जवाब देते हुए केंद्रीय दूरसंचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री गंगा के समान पवित्र हैं. उन्होंने दावा किया कि उन पर लगाए गए सभी आरोप बेबुनियाद और निराधार हैं. उन्होंने कटाक्ष नकारते हुए कहा कि राहुल गांधी अपनी पार्टी को लगातार हार की तरफ ले जा रहे हैं. अपनी हताशा में वे प्रधानमंत्री पर तथ्यहीन व गलत आरोप लगा रहे हैं.

राहुल गांधी 5000 करोड़ रुपये के केस का आरोपी 

भाजपा के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा की तरह पवित्र हैं. पीएम का बचाव करते हुए उन्होंने तर्क दिया कि राहुल गांधी अगस्ता वेस्टलैंड घोटाले में कांग्रेसियों की कथित साठगांठ से ध्यान भटकाने के लिए प्रधानमंत्री पर ये मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं. उन्होंने ध्यान दिलाया कि पीएम के खिलाफ आधारहीन आरोप लगाने वाले राहुल गांधी खुद 5000 करोड़ रुपये के नेशनल हेराल्ड केस में जमानत पर हैं. उन्होंने यह कहते हुए कांग्रेस पार्टी पर तंज कसा कि इस पार्टी ने तो घोटाला करने में जमीन, आकाश और पाताल किसी को भी नहीं छोड़ा है.

राहुल गांधी की हताशा

प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में दैनिक ब्रीफिंग का दौरान संवाददाताओं को बताया कि प्रधानमंत्री के खिलाफ लगाये गए आरोप आधारहीन, गलत, शर्मनाक और दुर्भावना से प्रेरित हैं. यह पार्टी का नेतृत्व करने में राहुल गांधी की हताशा को प्रदर्शित कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक राज्य के बाद दूसरे राज्य में कांग्रेस पार्टी को हो रही करारी हार का उन्हें सामना करना पड़ रहा है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि इन आरोपों का कोई आधार नहीं है.

यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटालों पर क्यों मौन रहे ? 

रविशंकर प्रसाद ने यह कहते हुए राहुल गाँधी की मंशा पर सवाल खड़ा किया कि  कांग्रेस नेता यूपीए सरकार के दौरान हुए घोटालों को लेकर आवाज क्यों नहीं उठायी ? उन्होंने कहा कि देश के लोग कांग्रेस उपाध्यक्ष को गंभीरता से नहीं लेते हैं.  संवाददाता सम्मलेन में भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि राहुल गांधी खुद यूपीए  सरकार के 10 वर्षों के शासनकाल में  भ्रष्टाचार के सबसे बड़े सहयोगी रहे हैं. तब वे एक शब्द भी नहीं बोले जब कांग्रेस शासन के दौरान करोड़ों की लूट हुयी.

 

इससे पहले गृह राज्यमंत्री किरेन रिजिजू ने यह कहते हुए मजाक उड़ाया कि राहुल गांधी की बातों को क्यों गंभीरता से लेते हैं ? कांग्रेस वाले भी उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते हैं.

You cannot copy content of this page