Font Size
जुरहरा, रेखचंद्र भारद्वाज: नायब तहसीलदार कामां इंद्राज गुर्जर ने मंगलवार को जुरहरा व ग्राम सहेड़ा में चल रहे वैक्सीन सेंटरों का निरीक्षण किया साथ ही उक्त ग्रामों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों को अधिक से अधिक वेक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के दिशा निर्देश दिए।
जानकारी के अनुसार नायब तहसीलदार कामां इंद्राज गुर्जर ने बताया कि मंगलवार को ग्राम पंचायत सहेड़ा व ग्राम पंचायत जुरहरा में चल रहे वैक्सीनेशन सेंटरों का निरीक्षण करते हुए उपस्थित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए वहीं उक्त ग्राम पंचायतों के सरपंच व ग्राम विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए अधिक से अधिक वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों को जागरूक करने के बारे में दिशा-निर्देश दिए।