गुरुग्राम : हरियाणा लोक प्रशासन संस्थान (हिपा) महानिदेशक डा‐ जी‐ प्रसन्ना कुमार, आईएएस, ने बताया कि कौशल भारत कुशल भारत अभियान को लेकर हिपा ने उद्यमिता विकास केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के निर्देशानुसार हिपा में जनवरी 2017 से युवाओं को कंप्यूटर, सूचना एवं तकनीक कोर्स कराने का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। आने वाले दिनों में विदेशी भाषा जैसे जापानी, अंग्रेजी, चाइनीज, फ्रेंच आदि भाषाओं के कोर्स भी शुरु किए जाने की योजना पर काम किया जाएगा।
हिपा महानिदेशक ने बताया कि यह कोर्स 12 सप्ताह अर्थात तीन महीने का होगा। जिसमें 144 घंटे यानि औसतन प्रतिदिन दो घंटे कक्षा में आना अनिवार्य होगा। कोर्स परीक्षा पास करने पर हरियाणा सरकार के उपक्रम हरियाणा नालेज कोरपोरेशन लिमिटिड द्वारा सर्टिफिकेट दिया जाएगा। सर्टिफिकेट हरियाणा सरकार के सरकारी नौकरियों, प्राइवेट सेक्टर की कंपनियों में मान्य होगा। कोर्स की निर्धारित फीस 3500 रुपये एकमुश्त है जो नगद या चैक में स्वीकार्य है।यदि कोई परीक्षार्थी कोर्स में फेल हो जाता है तो 250 रुपये परीक्षा फीस अलग से जमा कराकर परीक्षा दे सकता है। फेल परीक्षार्थी को इस तरह से दो ही मौके मिलेंगे।
डा‐ जी‐ प्रसन्ना कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि दसवीं पास या इससे अधिक शैक्षिक योग्यता वाले युवक – युवतियां कोर्स करने के लिए दाखिला ले सकते हैं। दसवीं पास को प्राथमिकता दी जाएगी। यदि कोई दसवीं पास नहीं है, उसे भी प्रबंधन की अनुमति से दाखिला दिया जाएगा। असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले युवा भी यह कोर्स कर अपना भविष्य संवार सकते हैं। हरियाणा सरकार के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी यह कोर्स करके नियमानुसार क्लर्क बन सकते हैं। इस कोर्स के साथ छह महीने के कोर्स भी हिपा में कराएं जाएंगे जिससे की युवा योग्यता के अनुसार रोजगार प्राप्त कर सकें।