पटना : बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10 वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने आज यह रिजल्ट जारी किया। इस मौके पर शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय कुमार और बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर भी मौजूद थे । आज जारी पारीक्षा परिणाम के अनुसार इस बार 78.17 फीसदी परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इस बार 10 वीं में तीन परीक्षार्थी संयुक्त रूप से प्रथम घोषित किये गए हैं। बिहार बोर्ड 10वीं की परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर देख सकते हैं ।
प्रथम घोषित विद्यार्थियों में से सिमुलतला आवासीय विद्यालय की पूजा कुमारी और शुभिदर्शनी व दिनारा के बलदेव हाई स्कूल के संदीप कुमार को 484 अंक मिले हैं। इन सभी ने 96.80 फीसदी अंक प्राप्त किये हैं। बोर्ड के अध्यक्ष के अनुसार कुल 101 परीक्षार्थियों ने टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है. टॉप 10 में स्थान पाने वालों में से 13 बच्चे सिमुलतला आवासीय विद्यालय के हैं .
बिहार बोर्ड की 10 वीं की परीक्षा में इस बार 676518 छात्र और 616536 छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं। कुल 413087 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में, 500615 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में तथा 378980 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण घोषित किये गए हैं. मैट्रिक परीक्षा में कुल 1654171 विद्यार्थी शामिल हुए थे। इनमें से 1293054 विद्यार्थी सफल हुए जबकि 360655 असफल हो गये।
बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पटना की ओर से 10वीं की परीक्षा 17 फरवरी से 24 फरवरी 2021 तक आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में शामिल होने वाले 829278 छात्र तथा 824893 छात्राएं थी. उत्तर पुस्तिका मूल्यांकन का काम 12 से 24 मार्च 2021 के बीच निर्धारित अवधि में ही संपन्न करा लिया गया था।