सैक्टर 4 स्थित हुडा मार्किट व जिमखाना क्लब के बीच बनी सडक़ का है बुरा हाल

Font Size

सदैव भरा रहता है सीवर का गंदा पानी, क्षेत्रवासी हैं परेशान
गुरुग्राम, 6 फरवरी : नगर निगम व जीएमडीए प्रशासन शहर के विभिन्न आवासीय सैक्टरों व कालोनियों में विकास कार्य कराने तथा सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के दावे करता रहा है। शहर के कई क्षेत्र आज भी ऐसे हैं, जिन पर प्रशासन की नजर आज तक भी नहीं गई है और वहां पर गंदगी का बुरा हाल है। क्षेत्रवासियों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

ऐसा ही कुछ हाल सैक्टर 4 स्थित हुडा मार्किट व जिमखाना क्लब के बीच बनी सडक़ का भी है। इस सडक़ पर सीवर सदैव खुले रहते हैं, जिनका गंदा पानी सडक़ पर फैलता रहता है और यह फैलता सैक्टर 4 की मुख्य सडक़ तक पहुंच जाता है, जिससे आने-जाने वाले लोगों को बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ताहै।

इस मार्किट में प्रतिदिन हजारों की संख्या में लोग खरीददारी करने के लिए आते हैं।  इसी प्रकार जिमखाना क्लब में भी लोगों का आना-जाना लगा
रहता है। प्रशासनिक अधिकारी भी समय-समय पर इस रोड़ से गुजरते हैं, लेकिन किसी का भी ध्यान सडक़ पर भरे इस गंदे पानी की ओर नहीं जाता। क्षेत्रवासियों का कहना है कि यह समस्या एक दिन की नहीं, अपितु कई वर्षों से चली आ रही है।

दुकानदारों व क्षेत्रवासियों ने कई बार नगर निगम, जीएमडीए के अधिकारियों व क्षेत्र की पार्षद से भी इस समस्या का समाधान करने की गुहार लगाई है, लेकिन समस्या का समाधान होता दिखाई नहीं दे रहा है। क्षेत्रवासियों का कहना है कि प्रशासन व क्षेत्र की पार्षद को शीघ्र ही इस समस्या का समाधान करना चाहिए, ताकि क्षेत्र में आने-जाने वाले लोग आसानी से आ-जा सकें।

You cannot copy content of this page