सडक़ सुरक्षा जागरूकता के लिए एफएलओ ने किया अमृतसर से कन्याकुमारी तक महिला कार रैली का आयोजन

Font Size

गुडग़ांव, 28 जनवरी : देशवासियों को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरुक करने के लिए कई संस्थाएं प्रयासरत हैं। इसी क्रम में महिला उद्यमियों का
प्रतिनिधित्व करने वाली फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स (फिक्की) की महिला शाखा फेडरेशन ऑफ लेडीज ऑर्गेनाईजेशन (एफएलओ) ने अमृतसर से कन्याकुमारी तक महिलाओं की कार रैली का आयोजन किया है, ताकि सडक़ सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरुक कर सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आ सके और बहुमूल्य जीवन बचाया जा सके।

संस्था की अध्यक्ष जाह्नवी फूकन का कहना है कि भारत में सडक़ सुरक्षा एक बड़ा मुद्दा है और गत वर्ष डेढ़ लाख से अधिक लोगों की सडक़ दुर्घटनाओं में मृत्यु भी हो चुकी है। जागरुकता के अभाव में सडक़ दुर्घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। इसलिए संस्था ने निर्णय लिया कि सडक़
सुरक्षा के प्रति देशवासियों को जागरुक करने के लिए महिलाओं की कार रैली का आयोजन किया जाए।

अमृतसर से गत सप्ताह कार रैली को रवाना किया गया। 14 कारों का यह काफिला आज कन्याकुमारी पहुंचेगा। जहां इस रैली का समापन भी
होगा। रैली का उद्देश्य सडक़ सुरक्षा पर जागरुकता बढ़ाना है। पंजाब, दिल्ली, एनसीआर, राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, कर्नाटक, केरल व
तमिलनाडु प्रदेशों से होती हुई यह रैली कन्याकुमारी में संपन्न होगी। रैली में शामिल महिलाओं ने विभिन्न प्रदेशों के लोगों को सडक़ सुरक्षा के
प्रति जागरुक भी किया। उन्होंने बताया कि संस्था से जुड़ी गरिमा अवतार इस रैली की अगुवाई कर रही हैं। रैली को सहयोग देने में संस्था की मीता मेहरा सहित अन्य सदस्यों का भी सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page