प्रधान मंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी- मदार खंड को देश को समर्पित किया

Font Size

दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन भी रवाना

डेढ़ किलोमीटर लम्बी माल ट्रेन इलेक्ट्रिक पर चलेगी

सुभाष चौधरी

नई दिल्ली : प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने आज रेवाड़ी -मदार वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर का उद्घाटन किया. उन्होंने इलेक्ट्रिक ट्रैक्शन द्वारा चलने वाली 1.5 किलोमीटर लंबी दुनिया की पहली डबल स्टैक लॉन्ग हॉल कंटेनर ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके लिए आयोजित डिजिटल उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि देश में केवल 12 दिनों के अन्दर दर्जनों विकास प्रोजेक्ट का उद्घाटन करना भारत में विकास की द्रुत गति को दर्शाता है. उन्होंने कहा कि आज रेल की पटरियों की मजबूत करने के साथ साथ मानव संसाधन के विकास की पटरियों को भी विकसित किया जा रहा है. वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर को हरियाणा, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और गुजरात के उद्योग जगत व किसानों के लिए मील का पत्थर साबित होगा. रेल नेटवर्क पर जितना निवेश अब किया गया उतना पाहे कभी नहीं किया गया.  

प्रधान मंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी- मदार खंड को देश को समर्पित किया 2

पीएम ने देश में आधुनिक टेक्नोलॉजी पर हो रहे काम की चर्चा करते हुए कहा कि केवल 12 दिन की बात करें तो आधुनिक डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर की मदद से किसानों के खाते में सीधे 18000 करोड रुपए से ज्यादा ट्रांसफर किए गए. दिल्ली मेट्रो की एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर नेशनल कॉमन मोबिलिटी कार्ड की शुरुआत हुई. उसी प्रकार ड्राइवरलेस मेट्रो उसका भी आरंभ हुआ. गुजरात के राजकोट में एम्स तो उड़ीसा के संबलपुर में आई आई एम् के परमानेंट केंपस का काम शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि देश के 6 शहरों में 6000 घर बनाने का काम शुरू हुआ जबकि नेशनल एंथम एक टाइम टेबल और भारतीय निर्देशक तत्व प्रणाली राष्ट्र को समर्पित की गई.

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश की पहली नेशनल एनवायरमेंटल स्टैंडर्ड क्वालिटी का शिलान्यास 450 किलोमीटर लंबी कोच्चि बेंगलुरु गैस पाइपलाइन का लोकार्पण हुआ. महाराष्ट्र के सांगोला से पश्चिम बंगाल के शालीमार के लिए सौवीं किसान रेल चली और इस दौरान ईस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के न्यू भावपुर न्यू खुर्जा फ्रेट कॉरिडोर पर पहली मालगाड़ी चल पड़ी. आज 306 किलोमीटर लंबा यह कॉरिडोर देश को समर्पित हुआ है.इसका 177 किलोमीटर हरियाणा से होकर गुजरेगा. इसे 5800 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है.

उन्होंने बल देते हुए कहा कि केवल 10 से 12 दिन में इतना सब कुछ किया गया जिसमें जुड़ने का मुझे सौभाग्य मिला. लेकिन इसके सिवाय भी भारत सरकार के अन्य मंत्रियों द्वारा अनेक महत्वपूर्ण योजनायें 2021 के प्रारंभ से ही लोकार्पण का सिलसिला चल रहा है. उन्होंने कहा कि नए साल में देश का आगाज अच्छा है तो आने वाले समय और भी शानदार जानदार होना तय है.

उन्होंने याद दिलाया कि अभी कुछ दिन पूर्व ही भारत ने कोरोना की दो मेड इन इंडिया वैक्सीन को  स्वीकृति दी गई है. इसने देशवासियों में नया आत्मविश्वास पैदा किया है. 2021 की शुरुआत के माहौल में भारत की तेजी, आत्मनिर्भरता के लिए यह गति देखकर और सुनकर के कौन हिंदुस्तानी होगा, कौन मां भारती का लाल होगा, कौन भारत को प्रेम करने वाला व्यक्ति होगा जिसका माथा गर्व से ऊंचा नहीं होगा.

प्रधान मंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी- मदार खंड को देश को समर्पित किया 3

उन्होंने कहा कि आज वेस्टर्न डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के इस प्रोजेक्ट को 21वीं सदी में भारत के लिए गेम चेंजर के रूप में देखा जा रहा है. पिछले पांच छह वर्षों के कड़े परिश्रम के बाद आज इसका एक बड़ा हिस्सा हकीकत बन चुका है. कुछ दिन पहले जो न्यू भाउपुर – न्यू खुर्जा सेक्शन शुरू हुआ है वहां माल गाड़ियों की स्पीड 90 किलोमीटर प्रति घंटा से ऊपर तक दर्ज की गई है.उन्होंने कहा कि जिस रास्ते में माल गाड़ियों की औसत गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा थी वहां अब पहले से करीब करीब 3 गुना ज्यादा तेज मालगाड़ी चलने लगी है. भारत को पहले के मुकाबले विकास की यही स्पीड चाहिए और देश की ऐसी ही प्रगति चाहिए.

पीएम ने कहा कि आज हरियाणा के आज हरियाणा के न्यू अटेली से राजस्थान के न्यू किशनगढ़ के लिए पहली डबल स्टैक 1.5 किलोमीटर लंबी मालगाड़ियों की शुरुआत हुई है। यह अपने आप में बहुत बड़ी उपलब्धि है. भारत अपनी मौजूदगी अपनी ताकत दर्ज करा रहा है. इसके पीछे हमारे इंजीनियरों टेक्नीशियन और श्रमिकों की बहुत बड़ी मेहनत रही. देश को गर्व करने वाली उपलब्धि इस देश को देने के लिए मैं इससे जुड़े हुए सभी लोगों को विशेषकर के रेलवे के हमारे साथियों को बहुत-बहुत बधाई देता हूँ.

प्रधान मंत्री ने वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के रेवाड़ी- मदार खंड को देश को समर्पित किया 4

पीएम मोदी ने कहा कि आज का दिन एनसीआर, हरियाणा और राजस्थान के किसानों और उद्यमियों व व्यापारियों के लिए नए अवसर लेकर आया है. ईस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर हो या वेस्टर्न कोरिडोर आधुनिक माल गाड़ियों के लिए सिर्फ आधुनिक रूट नहीं है यह डेडिकेटेड फ्रेट कोरिडोर देश के तेज विकास के कॉरिडोर भी हैं. यह कॉरिडोर देश के अलग-अलग शहरों में नए ग्रोथ सेंटर और ग्रोथपॉइंट के विकास का आधार भी बनेंगे.

उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से महाराष्ट्र के बंदरगाहों तक तेज और सस्ती कनेक्टिविटी मिलने से क्षेत्र में निवेश की नई संभावनाओं को बल मिलेगा. आधुनिक इंफ्रास्ट्रक्चर का निर्माण जितना जीवन के लिए जरूरी है उतना ही कारोबार के लिए भी आवश्यक है. इससे हर नई व्यवस्था को आगे बढ़ाने के लिए भी ताकत मिलती है. यह हरियाणा और राजस्थान में खेती को तो आसान बनाएगा ही, साथ ही महेंद्रगढ़, जयपुर, अजमेर, सीकर ऐसे अनेक जिलों में उद्योगों को नई उर्जा भी देगा. देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर को आधुनिक बनाने के लिए चल रहे महायज्ञ ने आज एक नई गति हासिल की है.

इस अवसर पर केन्द्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल, हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य, सीएम मनोहर लाल, राजस्थान के राज्य्पाल्काल्राज मिश्र,सीएम अशोक गहलोत, केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह और जापान के राजदूत सातोशी सुजुकी सहित कई गणमान्य व्यक्ति व रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

You cannot copy content of this page