जल शक्ति मंत्रालय ने राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की, अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021

Font Size

नई दिल्ली : जल संसाधन प्रबंधन के क्षेत्र में सराहनीय काम कर रहे व्यक्तियों और संगठनों को प्रोत्साहन और मान्यता देने के लिए केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय के जल संसाधन, नदी विकास तथा गंगा संरक्षण विभाग ने 11 श्रेणियों में 2020 के राष्ट्रीय जल पुरस्कारों के लिए प्रविष्टिया आमंत्रित की है.

कौन कौन सी श्रेणी है :

  1. श्रेष्ठ राज्य
  2. श्रेष्ठ जिला (5 जोन में दो – दो पुरस्कार, कुल 10 पुरस्कार)
  3. श्रेष्ठ ग्राम पंचायत (5 जोन में तीन – तीन  पुरस्कार, कुल 15 पुरस्कार)
  4. श्रेष्ठ शहरी स्थानीय निकाय
  5. श्रेष्ठ मीडिया (प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक)
  6. श्रेष्ठ विद्यालय
  7. श्रेष्ठ संस्थान/आरडब्ल्यूए/परिसर उपयोग के लिए धार्मिक संगठन
  8. श्रेष्ठ उद्योग
  9. श्रेष्ठ एनजीओ
  10. श्रेष्ठ उपयोगकर्ता एसोसिएशन तथा
  11. सीएसआर गतिविधियों के लिएश्रेष्ठ उद्योग

श्रेष्ठ जिला तथा श्रेष्ठ ग्राम पंचायत श्रेणी मेंउत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और उत्तर-पूर्वको अलग से दिए जाएंगे।

ग्यारह श्रेणियों में कुल 52 पुरस्कार दिए जाएंगे। श्रेष्ठ राज्य तथा श्रेष्ठ जिला पुरस्कारों के अतिरिक्त शेष 9 श्रेणियों के लिए प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय पुरस्कार विजेताओं को क्रमशः 2 लाख रुपये, 1.5 लाख रुपये तथा 1 लाख रुपये का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

इन पुरस्कारों का उद्देश्य गैर-सरकारी संगठनों, ग्राम पंचायतों, शहरी स्थानीय निकायों, जल उपयोगकर्ता एसोसिएशनों, संस्थानों, कार्पोरेट, व्यक्तियों सहित सभी हितधारकों को प्रोत्साहित करना है ताकि वर्षा जल संरक्षण और कृत्रिम रिचार्च द्वारा भू-जल की स्थिति मजबूत बनाने के नवाचारी व्यवहार अपनाए जा सकें। नवाचारी व्यवहारों में जल उपयोग क्षमता, रिसाईक्लिंग तथा जल का दोबारा उपयोग है। इसका उद्देश्य फोकस वाले क्षेत्रों में लोगों की भागीदारी के माध्यम से जागरूकता पैदा करना है जिससे स्थायी जल संसाधन प्रबंधन हो सके।

प्रविष्टियां प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 10 फरवरी, 2021 है। आवेदन MyGovप्लेटफॉर्म के माध्यम सेhttps://mygov.inपर या केन्द्रीय भू-जल बोर्ड (सीजीडब्ल्यूबी) को [email protected] पर भेजे जा सकते हैं। केवल ऑनलाइन आवेदनों पर ही विचार किया जाएगा।

You cannot copy content of this page