कब्जे से तीस हजार रुपए व सट्टा उपकरण बरामद
जुरहरा, ( भरतपुर) रेखचन्द्र भारद्वाज: स्थानीय थाना पुलिस ने सट्टे की खाईवाली करने के आरोप में चार जनों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से ₹30000 नकद व सट्टा उपकरणों को जप्त किया है। स्थानीय थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जमालू पुत्र इस्लाम, हरुन पुत्र अजमल ताहिर पुत्र रोजेखां जातियान मेव निवासी कुकरपुरी थाना जुरहरा व मोहित पुत्र रोहताश जाति ब्राहमण निवासी ग्राम बमनवाडी थाना जुरहरा को 30000 रूपये मय सट्टा उपकरण के गिरफ्तार किया गया है।
गौरतलब है कि क्षेत्र सट्टे का अवैध व्यापार काफी दिनों से अपने पैर पसार रहा है लेकिन जुरहरा थाना पुलिस द्वारा कभी कभी-कभार छोटी-मोटी कार्रवाई कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है जबकि अभी तक सट्टे के अवैध व्यापार में लगे लोगों पर कोई सार्थक कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है।