अयोध्या, 03 अगस्त । राम मंदिर भूमि पूजन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंच गए हैं। सोमवार को यहां आने के बाद उन्होंने सबसे पहले हेलीकॉप्टर से अयोध्या का हवाई सर्वेक्षण किया।
इसके बाद वे राम जन्मभूमि परिसर के लिए रवाना हो गए। पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन करने वाले हैं। सीएम योगी इसी कार्यक्रम से जुड़ी तैयारियों का निरीक्षण कर रहे हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्विट कर कहा कि “भाद्रपद कृष्ण पक्ष द्वितीया, विक्रम संवत 2077, तद्नुसार 05 अगस्त 2020 को श्रीअयोध्या जी में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के कर-कमलों द्वारा श्री राम मंदिर का भूमिपूजन होगा।इस हेतु धर्मनगरी श्रीअयोध्या जी में हो रही तैयारियों की आज स्थलीय समीक्षा की।
बंदउँ अवध पुरी अति पावनि।
सरजू सरि कलि कलुष नसावनि।।
धर्मनगरी श्रीअयोध्या जी में आज माँ सरयू का दर्शन-पूजन कर शाश्वत सनातन संस्कृति के उत्कर्ष हेतु आशीर्वाद मांगा। पुण्यसलिला माँ सरयू सभी को अपनी कृपा से अभिसिंचित रखें। “