नई दिल्ली। स्वर कोकिला, मशहूर गायिका और करोड़ों भारतवासियों के दिलों पर राज करने वाली लता मंगेशकर ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रक्षाबंधन के अवसर पर राखी के बदले अपना वीडियो संदेश भेजा है। उन्होंने कोरोना के कारण राखी नहीं भेज सकने की मजबूरी व्यक्त करते हुए पीएम मोदी से एक वायदा भी करने का निवेदन किया है। प्रधान मंत्री मोदी ने भी लता जी का धन्यवाद व्यक्त करते हुए उनके संदेश को प्रेरणादायक बताया है।
लता जी पीएम मोदी को भेजे अपने वीडियो संदेश में कहा है कि ” नरेंद्र भाई आज राखी के शुभ अवसर पर मैं आपको प्रणाम करती हूं. राखी तो आज भेज नहीं सकती इसकी वजह सारी दुनिया जानती है .आपने नरेंद्र भाई अपने देश के लिए इतना काम किया है, इतनी अच्छी बातें की है कि देशवासी कभी भूल नहीं सकेंगे. आज भारत की लाखों औरतें आपकी तरफ राखी के लिए उनके हाथ आगे हैं लेकिन राखी बांधना मुश्किल है। पर आप समझ सकते हैं और अगर हो सके तो आप राखी के दिन हमसे वादा कीजिए कि आप भारत को और ऊंचा ले जाएंगे “
उन्होंने अपने वीडियो संदेश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ लंबे अरसे से रहे उनके पारिवारिक संबंधों को याद करते हुए अलग-अलग मौके पर उनके साथ उपस्थित होने की गवाही देने वाले कई फोटोग्राफ्स भी शेयर किए हैं।
लता जी का वीडियो संदेश :
नमस्कार आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्रभाई. आपके लिए मेरी ये राखी. @narendramodi pic.twitter.com/Na9yGFVKke
— Lata Mangeshkar (@mangeshkarlata) August 3, 2020
स्वर साम्राज्ञी लता जी के इस संदेश पर अपनी प्रतिक्रिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि ” लता दीदी, रक्षा बंधन के इस शुभ अवसर पर आपका यह भावपूर्ण संदेश असीम प्रेरणा और ऊर्जा देने वाला है। करोड़ों माताओं-बहनों के आशीर्वाद से हमारा देश नित नई ऊंचाइयों को छुएगा, नई-नई सफलताएं प्राप्त करेगा। आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों, ईश्वर से मेरी यही प्रार्थना है। “