एम् एस एम ई के लिए उद्यम पंजीकरण पोर्टल पर आज से पंजीकरण शुरू

Font Size

नई दिल्ली : सूक्ष्म,लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्रालय द्वारा विकसित उद्यम पंजीकरण पोर्टल आज से चालू हो गया है। उद्यमों के वर्गीकरण एवं पंजीकरण की नई प्रक्रिया 26 जून, 2020 को पहले ही घोषित की गई अधिसूचना के अनुरूप शुरू हो गई है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए पोर्टल https://udyamregistration.gov.in को शुरू करने के साथ ही एमएसएमई मंत्रालय ने सुविधा के लिए चैंपियंस कंट्रोल रूम और डीआईसी में एकल खिड़की प्रणाली की भी व्‍यवस्‍था की है।

 

मंत्रालय ने उम्मीद जताई है कि इस नई पंजीकरण प्रक्रिया से ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ यानी कारोबारी सुगमता को बढ़ावा मिलेगा और इससे लेनदेन के समय एवं लागत में कमी आएगी। मंत्रालय ने स्पष्ट किया है कि इस पोर्टल के अलावा कोई अन्य निजी ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रणाली, सेवा, एजेंसी या व्यक्ति एमएसएमई पंजीकरण करने के लिए अधिकृत है।

 

 

एमएसएमई मंत्रालय ने इस संबंध में निम्‍नलिखित ट्वीट भी किए हैं:

 

  1. https://twitter.com/msmechampions/status/1278287766963408899?s=09

 

2. एमएसएमई मंत्रालय ने (@minmsme) ने ट्वीट किया:

बधाई! एमएसएमई की नई वर्गीकरण एवं पंजीकरण प्रक्रिया आज से प्रभावी हो गई है। आप अपने उद्यम या उपक्रम को https://t.co/oQgGOarGosपर पंजीकृत कर सकते हैं। कृपया बेझिझक सुझाव दें।

@msmechampions @PMOIndia

https://t.co/cjOZ39nara https://t.co/pqd51R3jOL https://twitter.com/minmsme/status/1278287967686098945?s=20

 

3. एमएसएमई मंत्रालय ने (@minmsme) ने ट्वीट किया:

एमएसएमई के पंजीकरण के लिए एमएसएमई मंत्रालय द्वारा आज एक बहुत व्यापक पोर्टल लॉन्च किया गया है। https://t.co/oQgGOarGosनाम का यह पोर्टल एनआईसी की मदद से पूरी तरह मंत्रालय द्वारा बनाया गया है।

@msmechampions https://t.co/hziUgWEYcQ https://twitter.com/minmsme/status/1278299818696327172?s=20

 

4. https://twitter.com/msmechampions/status/1278300662736908289?s=09

 

You cannot copy content of this page