Font Size
नई दिल्ली: पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह और वित्त मंत्री अरुण जेटली के बीच लोकसभा चुनाव के दौरान पैदा हुयी खटास समाप्त होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर कैप्टन अमरिंदर ने जेटली को अमृतसर से लोकसभा उप-चुनाव लड़ने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा है कि इस चुनाव को नरेंद्र मोदी सरकार के नोटबंदी के कदम पर जनादेश बनने दें.
उल्लेखनीय है कि जेटली 2014 में अमृतसर संसदीय क्षेत्र से कैप्टन से भारी मतों से हार गए थे.
कैप्टन सिंह ने सपष्ट किया है कि आगामी पंजाब विधानसभा चुनावों के लिए सभी सीटों पर कांग्रेस के टिकटों के आवंटन को तीन दिसंबर को यहां कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अध्यक्षता में होने वाली कांग्रेस चुनावी समिति की बैठक में अंतिम रूप दिया जाएगा.