बॉलीवुड का चमकता सितारा सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली

Font Size

मुंबई । बॉलीवुड का चमकता सितारा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर अपनी जान दे दी। खुदकुशी की वजह पता नहीं चल पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है और उनके घर से पुलिस ने कुछ सबूत भी बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक बांद्रा स्थित अपने फ्लैट पर उन्होंने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। वह 34 साल के थे।
बताया जाता है कि घर पर काम करने वाले व्यक्ति ने ही पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। बांद्रा पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सुशांत राजपूत ने कई दमदार भूमिका निभाई। उन्होंने नीरज पांडे की 2016 में रिलीज हुई ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में मुख्य भूमिका के चर्चित हुए थे। उन्होंने अभिषेक कपूर की ‘काई पो चे’ से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और डिटेक्टिव ब्योमकेश बख्शी’, ‘राब्ता’, ‘केदारनाथ’ और ‘शुद्ध देसी रोमांस’ जैसी फिल्मों में भी दमदार भूमिका में दिखे थे। संयोग से सुशांत की प्रबंधक (मैनेजर) ने भी कुछ दिनों पहले ही आत्महत्या कर ली थी। उसकी आत्महत्या भी अभी तक पहेली बनी हुई है। अब सुशांत की आत्महत्या की खबर में सबको हिला कर रख दिया।

बालीवुड के लोग इस घटना से स्तब्ध है जबकि देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक व्यक्त किया है।
खबर है कि उनके घर पटना में हाजरों लोगों की भीड़ जुट गई है। वहां उनके पिता रहते हैं। उनकी तीन बहने भी हैं। उनकी मां का देहांत काफी पहले ही हो गया था जिससे उनके दुखी रहने की बात भी चर्चा में है।

कहा जा रहा है कि शोशल मीडिया पर कुछ दिनों से वे कम सक्रिय हो गए थे जबकि उनके अधिकतर संदेश बेहद दार्शनिक होते थे जिससे यह आशंका प्रबल हो रही है कि उनका मन कीन्हीं कारणों से परेशान था। बिहार वैशाली की पूर्व सांसद लवली आंनद ने इस घटना कर किसी षड्यंत्र की आशंका जाहिर की है। उन्होंने कहा कि इस मामले की स्वतंत्र जांच होनी चाहिए क्योंकि कुछ दिन पूर्व ही उनकी निजी सचिव की भी मृत्य हुई है जिसे दबा दिया गया।

मुम्बई में इस बात की भी चर्चा है कि उसके कई दोस्त थे जो अक्सर उसके पास आते थे और घटना के दिन भी कुछ दोस्त आये थे और उनके जाने बाद ही उसने आत्महत्या की। हालांकि बालीवुड के लोग उन्हें बेहद खुशमिजाज व्यक्तित्व वाला व्यक्ति बताते हैं लेकिन इस घटना से लोग आहत हैं और उनके डिप्रेशन में होने की बात करने लगे हैं।

बताया जाता है कि सुशांत के शव को मुम्बई के अस्पताल ले जाया गया है जहां उनका पोस्टमार्टम किया जाएगा।

You cannot copy content of this page