गुरूग्राम, 13 जून। नगर निगम गुरूग्राम की विभिन्न ब्रांचों के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह द्वारा टैक्स ब्रांच, सैनीटेशन ब्रांच तथा इंजीनियरिंग ब्रांच में अधिकारियों को समायोजित किया गया है। इसके साथ ही विभिन्न परियोजनाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं।
निगमायुक्त द्वारा शुक्रवार शाम जारी आदेशों के अनुसार टैक्स ब्रांच के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए जोनल टैक्सेशन ऑफिसर देवेन्द्र कुमार को जोन-4 क्षेत्र में लगाया गया है, जबकि जोन-4 में टैक्स ब्रांच का कार्य देख रहे अधीक्षक दिनेश कुमार को जोन-2 क्षेत्र में भेजा गया है।
इसी प्रकार सैनीटेशन ब्रांच के कामकाज को सुचारू रूप से चलाने के लिए वरिष्ठ सफाई निरीक्षक बिजेन्द्र शर्मा को जोन-1 में लगाया गया है। उनके स्थान पर जोन-3 व 4 की जिम्मेदारी वरिष्ठ सफाई निरीक्षक ऋषि मलिक को सौंपी गई है। सैनीटरी ऑफिसर अंबिका प्रसाद को जोन-2 क्षेत्र में लगाया गया है। इसके अलावा, सफाई निरीक्षक सुधीर कुमार को जोन-1, सफाई निरीक्षक सुमित हुड्डा को जोन-2, सफाई निरीक्षक मनोज कुमार को जोन-3 तथा सफाई सुपरवाईजर हरीश मेहता को जोन-4 में लगाया गया है।
निगमायुक्त द्वारा जोन-1 क्षेत्र की इनफोर्समैंट विंग की जिम्मेदारी सहायक अभियंता हितेश दहिया को दी गई है। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता राजकुमार एवं संदीप राठी को लगाया गया है। जोन-2 क्षेत्र में इनफोर्समैंट विंग की जिम्मेदारी सहायक अभियंता अमित कुमार के साथ कनिष्ठ अभियंता सुजान सिंह एवं राकेश कुमार को सौंपी गई है। इसी प्रकार जोन-3 में सहायक अभियंता कुलदीप कुमार एवं कनिष्ठ अभियंता महबूब अली खान इनफोर्समैंट विंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।
जोन-4 क्षेत्र में सहायक अभियंता राजीव यादव एवं कनिष्ठ अभियंता नईम हुसैन को लगाया गया है। इनफोर्समैंट विंग के इंचार्ज सहायक अभियंता संबंधित संयुक्त आयुक्तों को सीधे रिपोर्ट करेंगे। इसके अलावा, विज्ञापन शाखा की सभी जोन की जिम्मेदारी सहायक अभियंता कुलदीप कुमार को सौंपी गई है। उनके साथ कनिष्ठ अभियंता संदीप हुड्डा एवं सचिन कुमार को लगाया गया है। विज्ञापन से संबंधित सभी मामलों के लिए अतिरिक्त निगमायुक्त-2 इंचार्ज होंगे।
निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में जलभराव के मुद्दों के लिए डिवीजन वाईज कनिष्ठ अभियंताओं को लगाया गया है। ये सितम्बर माह के अंत तक जलभराव से संबंधित मुद्दों के समाधान में सहयोग करेंगे। डिवीजन-1 में तिलक शर्मा, डिवीजन-2 में संदीप, डिवीजन-3 में वरूण वशिष्ठ, डिवीजन-4 में अंकित कपूर, डिवीजन-5 में सुनील कुमार, डिवीजन-6 में रोहित कुमार, डिवीजन-7 में हरीओम तथा डिवीजन-8 में विजय वर्मा को लगाया गया है। ये सभी कनिष्ठ अभियंता अपने-अपने क्षेत्र में रोजाना दौरा करेंगे तथा संबंधित कार्यकारी अभियंता को जलभराव संबंधी रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित देंगे।
विभिन्न परियोजनाओं के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी :
निगमायुक्त द्वारा अलग-अलग परियोजनाओं एवं कार्यों की निगरानी एवं उन्हें सुचारू रूप से चलाने के लिए अलग-अलग नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। निगमायुक्त द्वारा जारी आदेशों में अतिरिक्त निगमायुक्त जसप्रीत कौर को बायोडायवर्सिटी पार्क तथा रिसाइकिल वाटर के पुन: उपयोग के कार्य की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसी प्रकार, अतिरिक्त निगमायुक्त सुरेन्द्र सिंह को वाटर एवं सीवरेज बिलिंग, सैप्टेज मैनेजमैंट, सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट, आयुध डिपो के प्रतिबंधित दायरे संबंधी मामले तथा प्रॉपर्टी टैक्स संबंधी मामलों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
अतिरिक्त निगमायुक्त अमरदीप जैन सभी प्रकार के ई-मिडियमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों जैसे सीएम विंडो, सोशल मीडिया, कॉल सैंटर, समीर पोर्टल एवं पीएम पोर्टल आदि की निगरानी करेंगे। इसके अलावा, उन्हें स्ट्रीट लाईट मैनेजमैंट संबंधी मामलों की भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे डीएचबीवीएन और एचवीपीएनएल से भी तालमेल करेंगे। चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ को प्लास्टिक श्रृैडिंग प्लांट तथा बिटुमन सडक़ निर्माण में प्लास्टिक मैटेरियल के उपयोग कार्य की जिम्मेदारी सौंपी गई है। संयुक्त आयुक्त मुख्यालय इन्द्रजीत कुल्हडिय़ा सीएंडडी वेस्ट प्रोसैसिंग प्लांट की जिम्मेदारी संभालेंगे।