गुरुग्राम: गुरुग्राम में कोविड-19 वायरस संक्रमित नए मामले आने की रफ्तार इस कदर तेज हो चली है कि अब यहां कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या लगभग 2,000 हो गई है. रविवार को यानी आज यहां एक बार फिर 230 नए पॉजिटिव के सामने आ गए हैं जबकि 1467 व्यक्ति वर्तमान में या तो अस्पताल में है या फिर 80% से अधिक व्यक्ति होम आइसोलेशन में रहते हुए संक्रमण से लड़ रहे हैं. स्वास्थ विभाग ने दावा किया है कि आज कुल 108 व्यक्ति इस वायरस से छुटकारा पा चुके हैं और यहां अब कुल 559 व्यक्ति ठीक हो गए हैं. अगर बात की जाए हरियाणा की तो प्रदेश में अब कुल 4448 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से आज एक दिन में रिकॉर्ड 496 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं जबकि 194 व्यक्ति के ठीक होने का दावा किया गया है. प्रदेश में अब तक कुल 28 लोगों की जान इस महामारी के कारण चली गई है. कुल 34 मरीज की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
स्वास्थ विभाग द्वारा जारी बुलेटिन में बताया गया है कि गुरुग्राम में आज एक बार फिर प्रदेश के सभी जिले में से सर्वाधिक और रिकॉर्ड 230 नए पॉजिटिव के मिलने की पुष्टि की गई है. यहां अब कुल 1922 व्यक्ति संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 1467 व्यक्ति उपचाराधीन है जबकि चार व्यक्तियों की मृत्यु हो गई है. हालांकि जिला प्रशासन बारंबार इस बात का दावा कर रहा है कि संक्रमित होने वाले अधिकतर लोग बिना लक्षण वाले हैं या फिर हल्के इलेक्शन वाले हैं जिन्हें होम आइसोलेशन में रहकर ही सावधानी बरतते हुए इस संक्रमण से छुटकारा मिल जाएगा लेकिन इस तेज गति से गुरुग्रामवासी कोरोना वायरस संक्रमण में आ रहे हैं उससे चिंता की लहर भी लोगों में दौड़ने लगी है. जिला प्रशासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सुझाए गए होम आइसोलेशन में बरतने वाली सावधानियां एवं इलाज के उपाय संबंधी बुकलेट भी जारी किए गए हैं और लोगों से उसका पालन करने को कहा गया है. अब संक्रमित होने वाले उन मरीजों पर निर्भर करता है की उक्त गाइडलाइन का पालन किस हद तक वह कर पाते हैं. क्योंकि सामान्यतया संक्रमित होते ही व्यक्ति मनोवैज्ञानिक तौर पर दबाव में आ जाते हैं और वह अस्पताल में भर्ती होने का जुगाड़ लगाने लगते हैं या फिर किसी निजी अस्पताल का चक्कर लगाने को मजबूर हो जाते हैं.
स्वास्थ विभाग की ओर से प्रतिदिन जारी होने वाली विस्तृत रिपोर्ट से इस बात का भी अंदाजा सहज लग जाता है कि गुरुग्राम शहर में संक्रमण का फैलाव अब विकसित, मध्यम वर्गीय और निम्न मध्यमवर्गीय, सेक्टरों, कालोनियों, एवं औद्योगिक क्षेत्रों में भी समान गति से होने लगा है. संक्रमित व्यक्तियों के संबंध में जारी अब तक की रिपोर्ट से यह खुलासा हो रहा है कि डीएलएफ इलाके में बड़ी संख्या में लोग कोविड-19 वायरस के शिकार हो रहे हैं जहां प्रतिदिन नए मामले सामने आ रहे हैं. हालांकि स्वास्थ विभाग की ओर से इस बात का संकेत तो नहीं दिया जा रहा है कि डीएलएफ सुशांत लोक सेक्टर 56, सेक्टर 52 सेक्टर 17, सेक्टर 18 और अन्य प्रमुख सेक्टरों में से संक्रमित मरीज का संबंध विदेश यात्रा से है या फिर स्थाई तौर पर गुरुग्राम में रहने वाली निवासी ही पॉजिटिव केस के रूप में अब सामने आ रहे हैं.
हरियाणा में फरीदाबाद भी ऐसा जिला है जहां लगातार नए पॉजिटिव के मिल रहे हैं और रविवार को भी यहां कुल 56 नए केस मिले जबकि कुल पॉजिटिव मामले की संख्या छह हो गई और यहां अब तक 13 लोग प्राण गवा चुके हैं जबकि 480 व्यक्ति अभी भी उपचाराधीन है.
सोनीपत अब चौंकाने वाली स्थिति में पहुंच गया है और यहां भी रविवार को 73 नए मामले मिले जबकि कुल संख्या 430 हो गई है और 258 व्यक्ति उपचाराधीन है. झज्जर में भी आज दो नए के सामने आए जबकि नूंह मैं एक बार फिर संक्रमण जोर पकड़ने लगा है और यहां सत्र व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं अब कुल संख्या यहां 102 हो चुकी है जबकि 76 व्यक्ति अब तक यहां ठीक हो चुके हैं और 31 व्यक्ति इलाज के अधीन है.
अंबाला से भी आज 7 मई पॉजिटिव मामले मिले हैं जबकि पलवल से पांच व्यक्ति पानीपत से 11 व्यक्ति पंचकूला से भी पांच व्यक्ति जींद से एक व्यक्ति करनाल से आठ व्यक्ति यमुनानगर से एक व्यक्ति सिरसा से एक व्यक्ति फतेहाबाद से पांच व्यक्ति भिवानी से 15 व्यक्ति रोहतक से 25 व्यक्ति नारनौल से भी 25 व्यक्ति हिसार से चार व्यक्ति रेवाड़ी से तीन व्यक्ति कैथल से एक व्यक्ति कुरुक्षेत्र से भी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है. अब हरियाणा के कुल 21 जिले में लगातार कमोबेश नए पॉजिटिव केस मिल रहे हैं. यह कहना सही होगा कि देशव्यापी लॉक डाउन के प्रथम चरण में संक्रमण की रफ्तार को रोकने का दावा कर वाहवाही लूटने वाली हरियाणा सरकार अब सवालों के घेरे में आ चुकी है और संक्रमित मरीजों की मुकम्मल व्यवस्था करने के दावे की पोल खुलने लगी है.
हरियाणा में अब कुल 2946 व्यक्ति उपचार करा रहे हैं जबकि कुल पॉजिटिव केस की संख्या 4448 है. स्वास्थ्य विभाग ने प्रदेश में क्रिटिकल कंडीशन में पाए गए संक्रमित मरीजों की संख्या का खुलासा भी किया है. विभाग का कहना है कि पंडित बीडी शर्मा पीजीआईएमएस रोहतक में 4 मरीज ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं जबकि एसएचकेएम जीएमसी नल्हार में एक व्यक्ति ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल फरीदाबाद में 13 व्यक्ति एमएएमसी अग्रोहा हिसार में एक व्यक्तिचिंताजनक स्थिति में हैं. दूसरी तरफ प्रदेश में 15 ऐसे भी मरीज हैं जो वेंटिलेटर पर रखे गए हैं जिनमें 5 मरीज ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल फरीदाबाद में भर्ती हैं तीन व्यक्ति मेडिकेयर हॉस्पिटल मानेसर में भर्ती हैं तीन व्यक्ति फोर्टिस हॉस्पिटल गुड़गांव में भर्ती हैं जबकि चार व्यक्ति मेदांता हॉस्पिटल गुड़गांव में वेंटिलेटर सपोर्ट पर जिंदगी और मौत के बीच में झूल रहे हैं. कुल 34 मरीज की हालत चिंताजनक बनी हुई है.