दरभंगा। कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय के जन सम्पर्क पदाधिकारी निशिकांत प्रसाद सिंह को उपकुलसचिव- एक की भी नई जिम्मेदारी दे दी गयी है। वरिष्ठ पत्रकार श्री सिंह विश्वविद्यालय में व्यावसायिक शिक्षा एवं दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के उपनिदेशक भी हैं। यानी अब उन्हें तीन तीन दायित्वों को संभालना होगा। एक पदाधिकारी के रूप में इनके कार्य करने के तौर तरीके से सभी वाकिफ हैं और विश्वविद्यालय को नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में ये कोई कोताही नहीं करते हैं। उम्मीद की जा रही है कि इनकी नई पारी भी शानदार व जानदार होगी।उन्होंने कार्यभार भी सम्भाल लिया है।
मालूम हो कि संस्कृत विश्वविद्यालय का कार्यक्षेत्र पूरा बिहार है और पूरे प्रदेश में करीब एक सौ से अधिक वित्त सहित व वित्त रहित संस्कृत कालेज इसके अधीन संचालित है।वहीं उपकुलसचिव -वन बनाने को लेकर कुलसचिव कर्नल नवीन कुमार ने कल ही बुधवार को अधिसूचना जारी कर दी है। वहीं श्री सिंह को डीआर बनाये जाने से विश्वविद्यालय कैप्मस में खुशी है।