गुरुग्राम : गुरुग्राम में कोरोना का आंकड़ा आज 300 के पार पहुँच गया. मंगलवार को कोरोना के 33 नए केस और सामने आए जिनमें 21 मामले जन सामान्य जबकि 12 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं . अब गुरुग्राम में कोरोना पॉजिटिव की कुल संख्या 305 हो गई . इनमें एक्टिव केस की संख्या 139 जबकि डिस्चार्ज हुए 164 मामले हैं. जिला में अब तक कोरोना से दो की मौत हो चुकी है. मई महीने के 26 दिन में 248 केस सामने आए जबकि मार्च और अप्रैल में 57 केस आये थे.
पिछले सवा दो महीने में लगभग साढ़े बारह हज़ार लोगो के सेंपल लिए गए हैं. आज आये नए पोजिटिव मामले में से एक व्यक्ति सेक्टर 10 एक व्यक्ति शक्तिनगर एक व्यक्ति सेक्टर 18 यह व्यक्ति सरहौल सेक्टर 18 132 सेक्टर 15 पार्ट 11 व्यक्ति सेक्टर 45 लाइन फ्री एक व्यक्ति हरिनगर तीन व्यक्ति शंकर चौक एक व्यक्ति हरिनगर एक व्यक्ति डूंडाहेड़ा गांव एक व्यक्ति कन्हाई गांव दो व्यक्ति विपुल बेलमंटे एक व्यक्ति विंटर कोर्ट गैलरिया डीएलएफ फेज 4 और गुरुग्राम में कार्यरत 12 पुलिसकर्मी शामिल है।
गुरुग्राम में 1 दिन में इतनी बड़ी संख्या में संक्रमित होने का यह पहला मामला है। साबर सिटी में कोविड-19 संक्रमण गिरफ्तार बेहद तेज हो गई है। जिले के आम जनमानस एवं प्रशासन के लिए यह चिंता पैदा करने वाला आंकड़ा है क्योंकि एक दर्जन पुलिसकर्मियों के संक्रमित होने की खबर ने संक्रमण के बढ़ने की आशंका को और प्रबल बना दिया है।
अब यहां कुल 134 व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं और आज 210 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जिनमें से एक सौ सैंपल सरकारी लैब के माध्यम से जबकि 110 सैंपल प्राइवेट लैब में भेजे गए हैं और अब तक कुल 12402 सैंपल यहां जांच किए गए जिनमें से 11885 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। हालांकि अधिकतर लोगों की रिपोर्ट पिछले दिनों नेगेटिव आती रही है लेकिन लेकिन अब लगातार 2 सप्ताह से भी अधिक समय से प्रतिदिन नए संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से सामुदायिक संक्रमण की आशंका को बल मिला है जब कंटेनमेंट एरिया मैनेजमेंट को लेकर जिला प्रशासन के अमले की ओर से लगातार बढ़ती जा रही लापरवाही का नतीजा भी अब देखने को मिलने लगा है।
जिला में कुल 317 संक्रमित व्यक्ति हो गए हैं जिनमें से 183 लोग अब तक रिकवर कर पाए हैं और 134 इलाज करा रहे हैं। 200 व्यक्तियों की रिपोर्ट अभी नहीं आई है और 10 व्यक्ति निगरानी के लिए वारंट टाइम में रखे गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार यहां कुल 18252 लोगों को क्वॉरेंटाइन किया गया था जिनमें से 14984 व्यक्ति 14 दिन की इस अवधि को पार कर वापस घर जा चुके हैं लेकिन लगभग 3000 व्यक्ति अभी निगरानी में हैं।