गया : गया में अपराधियों ने पूर्व विधायक के भतीजे की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना गया के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र की है. मृतक राजद के पूर्व विधायक महेश सिंह यादव का भतीजा रजत सिंह यादव बताया जा रहा है. रजत को अपराधियों ने घर में घुसने के बाद सिर में गोली मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. हत्या के बाद स्थानीय पुलिस जांच में जुटी है.
मृतका की मां सरकारी स्कूल में शिक्षिका हैं. शहर के डेल्हा थाना क्षेत्र के कल्याणपुर मोहल्ले में रजत सिंह यादव अपनी मां के साथ रहता था. उसके पिता की भी 20 साल पहले हत्या कर की गयी थी.
रोज की तरह ही रजत की मां स्कूल गयी थी जबकि रजत घर में ही था शाम को जब उसकी मां घर आयी तो देखा की कमरे में रजत गिरा पड़ा है और उसके सिर में गोली मारी गयी है. स्थानीय लोगों ने उसे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज सह अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बीए पार्ट एक का छात्र है. मौके पर पहुंचे डीएसपी आलोक कुमार ने बताया की घटना की जांच की जा रही है.