3 मई के बाद भी लॉक डाउन से छुटकारा नहीं, गृह मंत्रालय नई गाइड लाइन जारी करेगा, सभी कालेज व यूनिवर्सिटी 1 अगस्त से खुलेंगे

Font Size

नई दिल्ली। दिल थाम कर बैठिए क्योंकि अभी आपको लॉक डाउन खुलने का और कई सप्ताह इंतजार करना पड़ सकता है क्योंकि यदि आगामी 3 मई के बाद लॉकडाउन खत्म होने संभावना नहीं है। आज गृह मंत्रालय ने स्पष्ट संकेत दे दिए कि देशव्यापी लॉकडाउन को 3 मई से आगे भी बढ़ाया जाएगा। यह अलग बात है कि कुछ राज्यों के कई जिलों में कुछ आवश्यक सेवाओं को संचालित करने में राहत दिए जा सकते हैं। यह संकेत दो दिन पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी के साथ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में भी गृह मंत्री अमित शाह ने लॉक डाउन को बढ़ाने का समर्थन किया था।

दूसरी तरफ यह संकेत यूजीसी द्वारा सभी विश्वविद्यालयों व कॉलेजों को दिए निर्देश से भी साफ मिला रहा है। यूजीसी ने सभी तकनीकी,मेडिकल, मैनेजमेंट और सामान्य कॉलेजों से पुराने स्टूडेंट के लिए आगामी सत्र 1 अगस्त से जबकि नए स्टूडेंट्स के लिए 1 सितंबर से शुरू करने को कहा है। इससे भी स्पष्ट है कि अगला तीन माह मई, जून एवं जुलाई इस लिहाज से देश में संवेदनशील स्थिति ही बनी रहेगी। केंद्रीय एच आर डी मन्त्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने भी शिक्षा मंत्रियों से बैठक के दैरान और विद्यार्थियों व अभिभावकों से स्वास्थ्य सुरक्षा के मुक्कमल इंतजाम के बाद ही शिक्षण संस्थानों को खोलने की सलाह दी थी। यानी केंद्र सरकार 3 मई के बाद भी लॉक डाउन को बढ़ाने की दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है।

उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गत 24 मार्च को पहले 21 दिन की देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की थी। इसे विशेषज्ञों व राज्यों की मांग पर 3 मई तक बढ़ा दिया गया। अब इसकी भी अवधि समाप्त होने वाली है। लोगो को राहत की उम्मीद है लेकिन देश के महाराष्ट्र सहित कई राज्यों में कोरोना संक्रमण से पीड़ित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ने से केंद्र सरकार व ककेई राज्य सरकारें भी आशंकित हैं।

पीएम के साथ बैठक में कई मुख्यमंत्रियों ने भी लॉक डाउन को फिर बढ़ाने की मांग की है। आज पंजाब सरकार ने राज्य में कर्फ्यू दो सप्ताह बढ़ाने का ऐलान किया है। ऐसे में 3 मई के बाद लॉक डाउन समाप्त होने की सभावना क्षीण है।

बुधवार को केंदीय गृह मंत्रालय की प्रवक्ता ने बताया कि 4 मई से लॉक डाउन की नई गाइडलाइंस प्रभावी हो जाएंगी। इसका मतलब साफ है कि आने वाली गाइड लाइन में कुछ राज्यों के खास जिले जहां कोरोना संक्रमण कम हैं या बिल्कुल नहीं हैं को छूट देने की अनुमति दी जा सकती है जबकि जहां नए रोगी मिल रहे हैं या लगातार बढ़ रहे हैं उसे रेड जॉन ही बनाये रखा जाएगा। औद्योगिक व व्यावसायिक गतिविधियो के लिए कुछ और क्षेत्रों को जोड़ा जा सकता है जबकि श्रमिकों की संख्या अब भी सीमित ही रखी जायेगी। प्रवक्ता की ओर से नई गाइड लाइन की बात करना यह बताता है कि तीन मई के बाद भी लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं दी जाएगी। कुछ रियायतों के साथ लॉकडाउन को बढ़ाया जा सकता है।

बुधवार शाम को गृह मंत्रालय में हुई समीक्षा बैठक में कोरोना संक्रमण रोकथाम में मिली सफलता पर संतोष जताया गया लेकिन आगामी 3 मई तक स्थिति पर कड़ी नजर रखने का फैसला लिया गया। यह भी निर्णय लिया गया कि 3 मई तक समीक्षा करने के बाद ही 4 मई को लॉक डाउन की नई गाइड् लाइन जारी की जाएगी।

3 मई के बाद भी लॉक डाउन से छुटकारा नहीं, गृह मंत्रालय नई गाइड लाइन जारी करेगा, सभी कालेज व यूनिवर्सिटी 1 अगस्त से खुलेंगे 2

You cannot copy content of this page