मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने गुरुग्राम जिला प्रशासन को भेंट किए दो लाख फेस मास्क

Font Size

– कंपनी 3 लाख फेस मास्क जल्द ही और देगी

गुरुग्राम, 21 अप्रैल। गुरुग्राम की बड़ी ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड ने आज गुरुग्राम जिला प्रशासन को तीन प्लाई वाले 2 लाख फेस मास्क भेंट किए। कंपनी की ओर से सीनियर एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (प्रोडक्शन) तथा एग्जीक्यूटिव बोर्ड मेंबर राजीव गांधी तथा जरनल मैनेजर कॉरपोरेट व गवर्नमेंट अफेयर्स जीपी चड्ढा ने एसीएस वीएस कुंडू तथा उपायुक्त अमित खत्री को ये फेस मास्क भेंट किए गए, जिस पर श्री कुंडू तथा श्री खत्री ने इस सहयोग के लिए कंपनी का आभार जताया।

इस दौरान श्री गांधी ने इन अधिकारियों को बताया कि कंपनी द्वारा हरियाणा सरकार को 5 लाख फेस मास्क देने का वायदा किया गया था। इसमें से दो लाख फेस मास्क आज दे दिए गए हैं तथा तीन लाख और जल्द ही बना कर दे दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि सीएसआर के तहत मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड की सहयोगी कंपनी कृष्ण मारुति द्वारा ये मास्क तैयार करवाए गए हैं। उन्होंने बताया कि कृष्णा मारुति द्वारा 50,000 मास्क प्रतिदिन बनाए जा रहे हैं और कंपनी जरूरत अनुसार हरियाणा प्रदेश अथवा केंद्र सरकार या अन्य राज्यों को फेस मास्क भिजवाती रहेगी।

श्री गांधी ने यह भी बताया कि मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कंपनी द्वारा भारत सीट्स लिमिटेड के साथ मिलकर पीपीई किट भी तैयार करवाई जा रही हैं। किट में सिलाई के साथ सीलिंग करने का मसला था जिसे सुलझा लिया गया है और अगले सप्ताह तक 10 हजार पीपीई किटों की आपूर्ति कर पाएगे।

वेंटिलेटर उपलब्ध करवाने के बारे में विचार विमर्श करते हुए श्री गांधी ने बताया कि मारुति द्वारा एजीवीए नामक वेंडर के साथ तालमेल किया गया है, जिसकी 200 वेंटीलेटर हर महीने बनाने की क्षमता थी। अब मारुति के सहयोग से उस वेंडर को चीन तथा देश के अन्य भागों से पुर्जे आदि उपलब्ध करवाए गए हैं जिससे उस वेंडर की वेंटिलेटर बनाने की क्षमता बढ़ गई है। वेंडर द्वारा 300 वेंटीलेटर असेंबल भी किए जा चुके हैं, जिन की सप्लाई अगले सप्ताह तक हो जाएगी।

You cannot copy content of this page