गुरुग्राम : गुरुग्राम की पुलिस को एक तरफ कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आम जनता को लॉक डाउन का पालन करवाने में भारी मशक्कत करनी पद रही है तो दूसरी तरफ आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने का दबाव भी है. खबर है कि शहर में एक युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी ग. उक्त युवक 32 से 35 वर्ष को हमलावरों ने 10 से ज्यादा गोलियां मारी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान राहुल के रूप में हुई है जो फिरोज गांधी इलाके का रहने वाला था। हमलावरों ने इस घटना सेक्टर 9 के ग्रीन वुड स्कूल के पास अंजाम दिया . मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने के आरोप लगाए हैं।
सूत्रों का कहना है कि उक्त युवक जिसकी गुरुवार देर रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई भी आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था. मृतक के खिलाफ भी हत्या, हत्या के प्रयास, लड़ाई झगड़े और आर्म्स एक्ट जैसे कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज हैं. पुलिस सूत्रों का यह भी कहना है कि मृतक राहुल गैंगस्टर नीटू गहलोत की हत्या और पुलिस पर फायरिंग जैसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में भी शामिल रहा है.