लॉक डाउन की अवधि 3 मई तक बढ़ी
सभी लोग घरों के अंदर रहें, बाहर आना पड़े तो फेस मास्क लगाएं और एक दूसरे से दूरी बनाए रखे
गुरुग्राम 15 अप्रैल। गुरुग्राम के उपायुक्त अमित खत्री ने देर सांय फेसबुक लाइव के माध्यम से जिलावासियों का 21 दिन तक चले लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद किया । उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोगों ने 21 दिन के लॉक डाउन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन के साथ एकजुट होकर काम किया है उसी प्रकार जिला प्रशासन अपेक्षा करता है कि लोग आगे भी 3 मई तक चलने वाले लॉक डाउन की सफलता में अपना सहयोग देंगे।
उपायुक्त अमित खत्री ने बताया कि जिला में 3 मई तक लॉक डाउन को बढ़ाया गया है जिसे जिला में सख्ती से लागू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला में कोविड-19 संक्रमण ना फैले इसके लिए जरूरी है कि लोग अलर्ट रहे और सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखें अर्थात एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। उन्होंने कहा कि लोग कोशिश करे कि घर के अन्दर ही रहें, जब भी घरों से बाहर निकले, फेस मास्क अवश्य लगाएं और किसी भी सार्वजनिक स्थान पर बिना फेस मास्क के ना जाएं।
-संस्थानों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को समय पर सैलरी देना अनिवार्य, नहीं कटेगा वेतन।
उपायुक्त श्री खत्री ने एक अन्य सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जिला में किसी भी संस्थान में कार्यरत कर्मचारी या अधिकारी की सैलरी संस्थान द्वारा नहीं काटी जाएगी और उन्हें समय पर सैलरी मिलेगी। इस बारे में राज्य सरकार के स्पष्ट निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि यदि फिर भी कोई संस्थान अपने कर्मचारियों की सैलरी काटता है तो वे जिला प्रशासन के हेल्पलाइन नंबर 1950 या फेसबुक लाइव या अन्य संचार माध्यमों से जिला प्रशासन को सूचित कर सकते हैं। संबंधित संस्थान के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान संस्थान अपने यहां कार्यरत किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को नौकरी से भी नहीं निकाल सकता।
—विद्यालय अभिभावकों को लॉक डाउन में फीस देने के लिए नहीं कर सकते बाध्य।
उपायुक्त श्री अमित खत्री ने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जिला का कोई भी विद्यालय अभिभावकों को स्कूल फीस देने के लिए बाध्य नहीं कर सकता। इसके अलावा, स्कूल द्वारा फीस में बढ़ोतरी का नोटिस भी लॉक डाउन के दौरान नहीं दिया जा सकता। उन्होंने बताया कि इस संबंध में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समाधान कर दिया गया है और यह बहुत ही खुशी की बात है कि जिला के विद्यालयों ने इस बारे में जिला प्रशासन का सहयोग भी किया है। उन्होंने बताया कि जिस प्रकार जिला प्रशासन की टीम द्वारा लोगों को उनके घर द्वार के समीप ग्रॉसरी व दवाइयां आदि उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की गई है, उसी प्रकार विद्यालयों द्वारा बच्चों की किताबें उनके घर तक पहुंचाने की योजना बनाई जा रही है। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन द्वारा बसों का रूट बनाया जा रहा है ताकि निर्धारित रूट के जरिए विद्यार्थियों की किताबें उनके घर तक पहुंचाई जा सके।
—कोविड-19 संक्रमण टेस्टिंग के नए सेंटर खोले गए, हेल्पलाइन नंबर 1950 के माध्यम से ले सकते हैं जानकारी।
कोविड-19 संक्रमण की टेस्टिंग करने संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उपायुक्त श्री खत्री ने बताया कि जिला में कोविड-19 संक्रमण टेस्टिंग के कई नए सेंटर शुरू किए गए हैं जिनकी डिटेल जल्द ही जिलावासियों से शेयर की जाएगी। उन्होंने बताया कि इन सेंटरो की डिटेल के लिए लोग हेल्पलाइन नंबर- 1950 पर भी संपर्क कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण टेस्टिंग के लिए सिम्पोमेटिक प्रिसक्रिपशन होना आवश्यक है, जिसके बाद लोग कोरोना संक्रमण टेस्टिंग करवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि जिलावासियों के संशयो को आगे भी इसी प्रकार फेसबुक लाइव व अन्य संचार माध्यमो से दूर किया जाता रहेगा। उन्होंने जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि वे 3 मई तक चलने वाले लॉक डाउन को सफल बनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें और अपने घरों में रहते हुए सावधानी बरतें।