ज्यादातर कॉल सूखा राशन, कर्फ्यू पास की मांग और ब्लैक मार्केटिंग या ज्यादा कीमत वसूलने, कंटेंमेंट जोन, कोरोना के लक्षण जानने आदि के बारे में आ रही हैं
गुरुग्राम, 11 अप्रैल। कोविड-19 लॉक डाउन शुरू होने के बाद गुरुग्राम जिला प्रशासन द्वारा हेल्पलाइन नंबर 1950 शुरू किया गया जिस पर प्रतिदिन 1000 से 1200 कॉल प्राप्त हो रही हैं। गत 30 मार्च से लेकर अब तक इस हेल्पलाइन नंबर पर लगभग 8000 कॉल आ चुकी है।
उपायुक्त श्री अमित खत्री के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे इस हेल्पलाइन नंबर पर अब लाइनों की संख्या बढ़ाकर 24 कर दी गई है ताकि कॉल करने वाले व्यक्ति को ज्यादा देर इंतजार ना करना पड़े। श्री खत्री के अनुसार हेल्पलाइन नंबर 1950 पर अब वेटिंग टाइम 20 सेकेंड से भी कम रह गया है। ज्यादातर कॉल सूखा राशन, कर्फ्यू पास की मांग और ब्लैक मार्केटिंग या ज्यादा कीमत वसूलने, कंटेंमेंट जोन, कोरोना के लक्षण जानने आदि के बारे में आ रही हैं। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के दौरान जिला में सभी आवश्यक सेवाएं सुचारू ढंग से चलाने के लिए अलग-अलग अधिकारियों को जिम्मेवारी सौंपी हुई है। इसी के तहत हेल्पलाइन पर आने वाली मांगो तथा समस्याओं आदि को लेकर कोऑर्डिनेट करने की जिम्मेदारी असिस्टेंट कमिश्नर अंडर ट्रेनिंग अपराजिता देख रही हैं।