नई दिल्ली : कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए आप अपने घर पर भी मास्क बना सकते हैं. इसकी विधि बेहद आसान है और यह सर्जिकल मास्क से कहीं बेहतर है क्योंकि इसका उपयोग आप बारम्बार कर सकते हैं लेकिन इसकी नियमित सफाई आवश्यक है. इस सम्बन्ध में भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की ओर से एक वैधानिक नियमावली/विधि जारी की गयी है. इसमें घर में ही आसानी से मास्क तैयार करने और इसके उपयोग की विधि बेहद सरल हिंदी व अंग्रेजी भाषा में समझाई गई है. मास्क का उपयोग कब कैसे और कहाँ करें सहित सभी सवालों के साधारण भाषा में जवाब दिए गए हैं.
एक आम आदमी भी इसे ठीक से समझ सकता है और वर्तमान परिस्थिति में कोरोना वायरस संक्रमण से अपना बचाव कर सकता है.
कोविड 19 की रोकथाम के लिए घर में बने मास्क पर नियमावली का पीडीएफ देखने के लिए यहां क्लिक करें
How to make Home made Masks /अपने घर में कैसे बनायें मास्क ?