भारत में कोरोना वायरस के आज अब तक 60 नए मामले : कुल संख्या 1199

Font Size

भारत में कोरोना वायरस के आज अब तक 60 नए मामले : कुल संख्या 1199 2

सुभाष चन्द्र चौधरी

नई दिल्ली । आज दिन के 4: 35 बजे तक देश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामले की संख्या 1199 तक पहुंच गई है । अब तक 60  नए पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं । इनमें 1068 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है जबकि 102 लोग इस संक्रमण से निजात पा चुके हैं।  इस संक्रमण के शिकार हुए लोगों में अब तक 29 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है ।

अब तक की सूचना के अनुसार महाराष्ट्र में नए पॉजिटिव मामले तेजी से सामने आ रहे हैं । आज अब तक 12 नए पॉजिटिव के मिले हैं और यहां कुल संख्या 215 हो चुकी है । इनमें 25 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 183 व्यक्तियों का इलाज चल रहा है । इस प्रदेश में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है।  दूसरी तरफ केरल इस मामले में दूसरे नंबर पर खड़ा है।  यहां कुल पॉजिटिव के की संख्या 202 है जबकि आज अब तक एक भी नया मामला सामने नहीं आया है।  कर्नाटका में भी कोई नया मामला अब तक सामने नहीं आया है और यहां कुल 83 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं,  दिल्ली में आज एक भी नया के सामने नहीं आया है और यहां कुल 72 मामले हैं.

उत्तर प्रदेश में भी आज कोई नया मामला अब तक सामने नहीं आया है और यहां भी 72 पॉजिटिव केस हैं . तेलंगाना में भी आज तक कोई नया मामला नहीं आया है और यहां 70 पॉजिटिव केस हैं .गुजरात में आज फिर 6 नए के सामने आए हैं और अब पॉजिटिव केस की संख्या 69 हो चुकी है .दूसरी तरफ तमिलनाडु में आज अचानक सत्र नए के सामने आए हैं और कुल संख्या 67 हो गई है जबकि राजस्थान में भी आज फिर 4 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 63 पर पहुंच गई है .

मध्य प्रदेश में आज फिर 8 नए मामले मिले हैं और कुल संख्या 47 पहुंच चुकी है. जम्मू एंड कश्मीर में आज फिर 7 नए मामले मिले हैं और कुल संख्या 45 पर पहुंच चुकी है. पंजाब में आज केवल एक मामले अब तक सामने आए हैं और कुल संख्या 39 हो चुकी है. हरियाणा में स्थिति स्थिर है  यहां पिछले 6 दिनों से कोई भी नया मामला सामने नहीं आया है और कुल पॉजिटिव लोगों की संख्या 35 है जिनमें 18 का इलाज चल रहा है और 17 लोग इसमें यह रिकवर कर  हो चुके हैं .

आंध्र प्रदेश में 2 नए मामले सामने आए हैं कुल संख्या 23 है और वेस्ट बंगाल में 1 नए मामले सामने आए हैं और कुल संख्या 22 हो गई है ..यहां 2 लोगों की मृत्यु हुई है.

बिहार में अब तक 15 मामले हैं जबकि कोई नया के सामने नहीं आया है. लद्दाख में भी कुल 13 मामले हैं यहां कोई नया के सामने नहीं आया है. अंडमान एंड निकोबार आइसलैंड में आज एक नया के सामने आया है और कुल संख्या 10 हो गई है.चंडीगढ़ में भी आज एक नया के सामने आया है और कुछ पॉजिटिव लोगों की संख्या 9 है. छत्तीसगढ़ उत्तराखंड हिमाचल प्रदेश उड़ीसा मणिपुर मिजोरम और पुडुचेरी में अब तक कोई नया केस सामने नहीं आया है.

 

27 STATES/UTS AFFECTED

STATE/UT New Case &

CONFIRMED

ACTIVE RECOVERED DECEASED
MAHARASHTRA 12      215 183 25 7
KERALA 202 181 20 1
KARNATAKA 83 75 5 3
DELHI 72 64 6 2
UTTAR PRADESH 72 61 11
TELANGANA 70 68 1 1
GUJARAT 6    69 62 1 6
TAMIL NADU 17    67 62 4 1
RAJASTHAN 4    63 60 3
MADHYA PRADESH 8   47 45 2
JAMMU AND KASHMIR 7    45 43 1 1
PUNJAB 1   39 37 1 1
HARYANA 35 18 17
ANDHRA PRADESH 2   23 22 1
WEST BENGAL 1  22 20 2
BIHAR 15 14 1
LADAKH 13 10 3
ANDAMAN AND NICOBAR ISLANDS 1   10 10
CHANDIGARH 1   9 9
CHHATTISGARH 7 7
UTTARAKHAND 7 5 2
GOA 5 5
HIMACHAL PRADESH 3 1 1 1
ODISHA 3 3
MANIPUR 1 1
MIZORAM 1 1
PUDUCHERRY 1 1
TOTAL 60    1199 1068 102 29

 

You cannot copy content of this page