आप का चुनावी घोषणा पत्र जारी : केजरीवाल ने भाजपा को सीएम प्रत्याशी घोषित करने की दी चुनौती

Font Size

सुभाष चन्द्र चौधरी 

नई दिल्ली.  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी का इलेक्शन मेनिफेस्टो जारी किया. इस अवसर पर आयोजित प्रेस वार्ता में उन्होंने कहा कि जपा अपना सीएम चेहरा घोषित करे। जनता चाहती है कि दोनों पार्टियों के सीएम कैंडिडट में बहस हो। केज्तिवाल ने जोर देकर कहा कि मैं बहस के लिए तैयार हूँ .

आप नेता केजरीवाल ने आज अपने मेनिफेस्टो को जारी कर भारतीय जनता पार्टी नेतृत्व को कटघरे में खड़ा करने की कोशिश की. उन्होंने भाजपा नेतृत्व से पूछा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से दिल्ली के लिए सीएम का चेहरा कौन होगा ? उन्होंने मांग की कि भाजपा अपना सीएम चेहरा घोषित करें.  श्री केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का चुनाव सामने हैं और आम आदमी पार्टी एवं भारतीय जनता पार्टी दोनों ने अपने चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं और जनता यह जानना चाहती है कि भाजपा ने पिछले 5 सालों में क्या किया और आम आदमी पार्टी ने 5 वर्षों में दिल्ली की जनता को क्या दिया ?जनता यह भी जानना चाहती है कि दोनों ही पार्टियाँ आने वाले 5 वर्षों में क्या करने वाली है ?

केजरीवाल का कहना था कि जनता यह जानना चाहती है कि आखिर हम भाजपा को वोट क्यों दें ? केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह चाहते हैं कि दिल्ली की जनता हमें वोट दें और चुनाव के बाद वह दिल्ली का सीएम तय करेंगे लेकिन जनता यह चाहती है कि दिल्ली का सीएम वो अपने वोट से करे. उन्होंने कहा कि  मैं जहां कहीं भी जाता हूं तो  साफ शब्दों में यह कहता हूं की आपका एक-एक वोट मेरे खाते में तक सीधे पहुंचेगा लेकिन भाजपा के पास इस बात का जवाब नहीं है.  दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि बीजेपी को दिया गया वोट किसके पास जाएगा.  अगर उनके पास सीएम का कोई चेहरा नहीं है तो इसका मतलब है कि बीजेपी को दिया हुआ वोट गड्ढे में जाएगा, बेकार होगा .

केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की जनता जानना चाहती है कि भाजपा आखिर किसे मुख्यमंत्री बनाएगी ? उन्होंने बुधवार दोपहर 1:00 बजे तक  भाजपा को उनके सीएम प्रत्याशी घोषित करने की चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि एक तरफ मैं हूं और दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी . भाजपा भी अपना चेहरा घोषित करें और उनके साथ किसी भी जगह किसी भी समय में दिल्ली के विकास के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हूं .

उन्होंने कहा कि “हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे.  भाजपा बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?  स्तर पर लेकर जाना है। हमें दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है जिस पर हर इंसान को गर्व हो।”हमारे पास घोषणा पत्र भी है और मुख्यमंत्री का चेहरा भी। हम दिल्ली को दुनिया का सबसे बेहतरीन शहर बनाएंगे .  भाजपा बताए कि दिल्ली के लोग उनको क्यों वोट दें और उनका मुख्यमंत्री चेहरा कौन है?”

उन्होंने कहा कि शर्त यह है कि उसमें दो एंकर उस बहस को आयोजित करें. उनमें से एक एंकर उनकी पसंद का होगा जबकि दूसरा एंकर भाजपा की पसंद का होगा. उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि भाजपा अपना चेहरा घोषित करें और मेरे साथ बहस करने को तैयार हो. लोकतंत्र में यह नहीं हो सकता कि जनता को यह पता ही नहीं हो कि आखिर वह किस व्यक्ति को सीएम बनाने जा रही है. इसलिए अमित शाह अगर यह चाहते हैं कि दिल्ली की जनता उन्हें अपना दस्तखत कर ब्लेंक चेक दें तो यह संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर दोपहर 1:00 बजे तक बुधवार को उन्होंने अपना सीएम कैंडिडेट घोषित नहीं किया तो फिर वह दोबारा कल पत्रकार वार्ता करेंगे और अपनी रणनीति का खुलासा करेंगे. 

इससे पूर्व आम आदमी पार्टी का मेनिफेस्टो जारी करते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विस्तार से पार्टी के वायदे व योजनाओं का खुलासा किया.  श्री सिसोदिया ने कहा कि 

  1. एक मजबूत दिल्ली स्वराज विधेयक लाने के लिए प्रयास करती रहेगी.
  2. दिल्ली सरकार द्वारा स्कूलों में शुरू की गई हैपिनेस करिकुलम और एंटरप्रेन्योरशिप करिकुलम की सफलता के बाद देशभक्ति पाठ्यक्रम भी लाया जाएगा.
  3. दिल्ली जनलोकपाल बिल 2015 में पारित किया था, जो पिछले 4 सालों से केंद्र सरकार के पास लंबित है. उसको पारित करने के लिए AAP सरकार का संघर्ष जारी रहेगा।
  4. दिल्ली को विकसित देश की आधुनिक राजधानी बनाना है

5) देशभक्ति पाठ्यक्रम
6) युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए स्पोकन इंग्लिश को बढ़ावा
7) दुनिया का सबसे बड़ा मेट्रो नेटवर्क
8) यमुना रिवर साइड विकास
9) विश्व स्तरीय सड़कें
10) सफ़ाई कर्मचारी की मृत्यु पर 1 करोड़ का मुआवज़ा
11) रेड राज की समाप्ति
12) सीलिंग से सुरक्षा
13) बाज़ार और उद्योगिक क्षेत्रों का विकास
14) पुराने वैट मामलों के लिए एमनेस्टी स्कीम
15) दिल्ली में होंगे 24×7 बाज़ार
16) अर्थव्यवस्था में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाएंगे
17) पुनर्वास कालोनियों के लिए मालिकाना अधिकार
18) अनाधिकृत कालोनियों का नियमतिकरण और रजिस्ट्री
19) ओबीसी प्रमाण पत्र के लिए मानदंड सरल करेंगे
20) भोजपुरी के लिए मान्यता
21) संविदा कर्मचारियों को नियमित करना
22) किसानों के हक़ में भूमि सुधार अधिनियम में संशोधन
23) फसल नुकसान पर किसानों को मुआवजा ज़ारी रहेगा
24) रेहड़ी-पटरी संचालकों को कानूनी संरक्षण
25) नए सफाई कर्मचारियों की नियुक्ति
26) सर्किल रेट का युक्तिकरण
27) 1984 सिख – विरोधी नरंसहार पीड़ितों के लिए न्याय
28) दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाने का 

इस अवसर पर डिप्टी चीफ मिनिस्टर मनीष सिसोदिया और दिल्ली कैबिनेट में मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे

You cannot copy content of this page